in

डीसीएम की टक्कर से तालाब में गिरे वाहन, दो घायल

– गोडियन का पुरवा हाईवे पर हुई दुर्घटना

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत गोड़ियन पुरवा के समीप नेशनल हाइवे पर बृहस्पतिवार रात्रि दो बजे खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी।जिससे दोनों वाहन तालाब में जा गिरे।सूचना पर पहुची पुलिस ने वाहन में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी मवई भेजवाया।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग दो बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित गोड़ियन पुरवा के समीप मोबिल ऑयल लाद कर दिल्ली से बेतिया बिहार जा रही डीसीएम संख्या डीएल 1 एमए 6380 में पीछे से राजस्थान से गोरखपुर जा रही अनियंत्रित डीसीएम संख्या यूपी 80 ईटी 7868 ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों वाहन तालाब में जा गिरे।सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर अपनी जीप से घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया।जंहा दोनों घायलो का इलाज चल रहा है।

एक लोग को मामूली चोट आई है।घायलो की पहचान चालक राम वीर निवासी आगरा व राम वीर निवासी इटावा के रूप में हुई है। हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजवाया गया है।छतिग्रस्त वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज का नाम महर्षि बामदेव नगर रखे जाने की उठी आवाज

ढ़ाई माह से लापता युवक फैजाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद