जिले की सात पीएचसी व 10 सब सेंटर को मिला कायाकल्प अवार्ड

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– चौरे बाजार पीएचसी को मिला प्रथम स्थान

अयोध्या। वित्तीय वर्ष 2021-22 में काया कल्प अवार्ड स्कीम के तहत जिले की सात हेल्थ वेलनेस सेंटर / पीएचसी व 10 उप स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड मिला है। ब्लाक बीकापुर के चौरे बाजार पीएचसी को सबसे ज्यादा स्कोर 82.9 के साथ जिले में प्रथम स्थान पाने पर 2 लाख का पुरस्कार व अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /हेल्थ वेलनेस सेंटर रेतिया को दूसरी बार अवार्ड प्राप्त करने पर 50 हजार की राशि प्रदान की गई । पुरस्कार में मिली राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी इकइयो के प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को उनके योगदान पर बधाई दी द्य उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत जिले की 7 हेल्थ वेलनेस सेंटर / पीएचसी , 10 सब सेंटर को कायाकल्प अवार्ड मिला है। अवार्ड धनराशि का 25 प्रशित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु और शेष 75 प्रतिशत राशि चिकित्सालय के चिंहित गैप क्लोजर, सुदृढीकरण, साज-सज्जा ,रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था,एवं गुणवत्तापरक सेवाओं एवं मरीजों से सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ाने में किया जायेगा।

जिला सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम अरविंद सिंह ने बताया कि ब्लाक बीकापुर के चौरे बाजार पीएससी सबसे ज्यादा स्कोर 82.9 के साथ प्रथम स्थान मिला हैं। हेल्थ वेलनेस सेंटर / सब सेंटर सरेठी पूरा को जनपद में पहली रैंकिंग हासिल हुई है इनको 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी अन्य हेल्थ वैलनेस सेंटर /पीएचसी को 50 हजार का पुरस्कार दिया गया द्य इसमे अंजना द्वितीय रनरअप को 50 हजार का पुरस्कार , तृतीय रनरअप सलारपुर( मसौधा ) को 35 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा, इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर /सब सेंटरो चौरे चंदौली, मुमताज नगर ,( मसौधा ), तहसीनपुर , आख्तियारपुर (ब्लाक रुदौली) ,पुरवा मेलठु ब्लाक हरिगगटनगंज , ननसा तारुण की हेल्थ वेलनेस सेंटर/ सब सेंटर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी ।

इसे भी पढ़े  अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा

अरविन्द सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड अस्पताल की आधारिक संरचना एवं वहाँ दी जाने वाली सुविधा की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है । आधारिक संरचना के अंतर्गत पेय जल की उपलब्धता एवं इसकी गुणवत्ता, जैविक कचरा निस्तारण, औषधीय उद्यान, सीसी टीवी कैमरा, ओपीडी में टीवी की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही सुविधा के अंतर्गत नवजात देखभाल की व्यवस्था, प्रसव पूर्व जाँच की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार, रजिस्टर का रखरखाव, परामर्श इत्यादि को प्रमुखता दी गयी जाती है ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya