बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अमानीगंज बना ओवरऑल चैंपियन

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-तारून को दूसरा व बीकापुर को मिला तीसरा स्थान


अयोध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में चल रही दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अमानीगंज ब्लॉक ने 176 अंक के साथ चैंपियन बना, जबकि 61 अंक के साथ तारुन दूसरे और 41 अंक पाकर बीकापुर तीसरर स्थान प्राप्त किया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और एडी बेसिक कौस्तुभ कुमार सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर दो दिनों खेल प्रतियोगिता का समापन किया।

प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों के करीब आठ सौ से अधिक ब्लॉक के विजेता बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। एकल प्रतिस्पर्धा में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सनी देओल सोहावल ने 15 अंक प्राप्त कर पहला स्थान बनाया, जबकि प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में सृष्टि अमानीगंज 10 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर काबिज हुई। जूनियर स्तर बालक वर्ग में अभिषेक राय 7 अंक के साथ बीकापुर के चैंपियन रहे और जूनियर स्तर बालिका वर्ग में शाहजहां अमानीगंज 6 अंक प्राप्त कर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंतिम दिन प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर की दौड़ में सृष्टि अमानीगंज प्रथम, अंशिका मिल्कीपुर द्वितीय और परी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालिका वर्ग में बीकापुर प्रथम, अमानीगंज द्वितीय व सोहावल तृतीय रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में अमानीगंज विजेता और तारुन विजेता रहा। 50 मी बालक दौड़ प्रतियोगिता में विशाल प्रथम, अभय द्वितीय और निजामुद्दीन तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर मसौधा पिंकू तीसरे स्थान पर रहे। 200 मी बालक वर्ग की दौड़ मेंसनी देओल सोहावल ने प्रथम, रोहित अमानीगंज द्वितीय और मसौधा से पिंकू ने तीसरा स्थान बनाया।

इसे भी पढ़े  सभी सपा कार्यकर्ता मिलजुल कर लड़े मिल्कीपुर का उपचुनाव : अवधेश प्रसाद

कबड्डी बालक वर्ग में तारुन विजेता और अमानीगंज उपविजेता रहा। बालक वर्ग लंबी कूद में सनी देओल सोहावल प्रथम, दिव्यांशु मया द्वितीय और देवा पूरा ब्लॉक के तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में अमानीगंज विजेता और हैरिंग्टनगंज उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में भी अमानीगंज विजेता और हैरिगटनगंज उपविजेता रहा।

जूनियर वर्ग की दौड़ में अमानीगंज के हर्ष पाठक रहे अव्वल

जूनियर स्तर पर 200 मी दौड़ प्रतियोगिता में हर्ष पाठक अमानीगंज प्रथम अमरेंद्र प्रताप तरुण द्वितीय और अभिषेक राय बीकापुर तीसरे स्थान पर रहे। 200 मी बालिका वर्ग में सुहानी हैरीगंटनगंज प्रथम, शाहजहां अमानीगंज द्वितीय और गुड़िया बीकापुर तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 400 मी बालिका वर्ग की दौड़ में राजरानी रुदौली प्रथम रूबी सोहावल द्वितीय पल्लवी मिल्कीपुर तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर अंताक्षरी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर की बालिकाओं में प्रथम स्थान पर रहीं।

अमानीगंज के दूसरे और बीकापुर की तीसरे स्थान पर रहे। समूह गान में अमानीगंज प्रथम, मसौधा द्वितीय और मिल्कीपुर तीसरे स्थान पर एकांकी कार्यक्रम में अमानीगंज प्रथम मसौधा द्वितीय और रुदौली तीसरे स्थान पर लोकगीत कार्यक्रम में अमानीगंज प्रथम मसौधा द्वितीय और मिल्कीपुर तीसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद बालिका वर्ग में राजरानी रुदौली प्रथम, पूजा अमानीगंज द्वितीय और अनामिका मिल्कीपुर तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता में अमानीगंज विजेता और हैरिगटनगंज की टीम उपविजेता रहा।

बालक वर्ग की लंबी कूद में शिवम अमानीगंज प्रथम, राज सोहावल द्वितीय और ऋषभ मया तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में अमानीगंज विजेता और हैरिंग्टनगंज की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में अमानीगंज विजेता और तारुन की टीम विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग मसौधा की टीम विजेता और तारुन की टीम उपविजेता रही।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya