मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने गुरूवार को मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन राजकीय बालिका इण्टर कालेज ग्राउंड में किया गया। इस मौके पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मां कामाख्या देवी चेयरमैन शीतला पांडेय, परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय राकेश मोहन सहित अन्य गणमान्य महानुभावों ने गांधी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया गया।

प्रदर्शनी में अयोध्या के रामजनम यादव किचन वेयर, इंटरनेशनल मार्केटिंग प्रा0लि0 व ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय, गोंडा से अवध ग्रामोद्योग मण्डल, खादी ग्रामोद्योग आश्रम, देवनिधि समग्र महिला विकास संस्थान, पूर्वांचन एण्ड रेडीमेड गारमेंट, बस्ती के मीना हैण्डीक्राप्ट, हाथरस के यर्ष ग्रामोद्योग संस्थान, मथुरा के अनुपमा अगरबत्ती उद्योग, गोरखपुर के ए0एस0 हर्बल, भारद्वाज खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान व आकाश ग्रामोद्योग संस्थान कानपुर, कन्नौज के राधा ग्रामोद्योग व चन्दन फेस पाउडर, फतेहपुर से शिव ग्रामोद्योग, अमेठी के महाराजा हस्तकला केन्द्र, प्रयागराज से पांडेय ग्रामोद्योग, सुल्तानपुर से प्रवेश कुमार ग्रामोद्योग, आजमगढ़ के इकबाल साड़ी उद्योग, लखनऊ के ब्राहा्रन ग्रामोद्योग सेवा समिति, हरिद्वार से जे0बदरी ग्रामोद्योग, जय बद्री ग्रामोद्योग व जूता चप्पल, पटियाला पंजाब के रवि कुमार पंजाबी जूती व मदन राठौर पंजाबी जूती, राजस्थान के जोधपुर बन्धन गृह हस्तकला आदि के स्टॉल लगाये गये है।

महापौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये वहां लगे स्टॉल को देखा गया तथा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षत्रों में कार्यरत परम्परागत कारीगरों के चिन्हित उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ बिक्री हेतु महत्वपूर्ण/वृहद आकार उपलब्ध कराने तथा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित करने तथा सामान्य नागरिकों को भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्कृष्ठ उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी के आयोजन से नवयुवक/नवयुवतियाँ को स्वरोजगार स्थापना की दिशा में सार्थक प्रेरणा प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े  सचलदल की सघन तलाशी में 15 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए

विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव ने प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया और वहां लगे स्टॉलों का अवलोकन करते हुये स्टॉल के व्यक्तियों से वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के संस्थागत/व्यक्तिगत इकाइयों के साथ साथ राजस्थान पंजाब, उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर के उद्यमियों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामग्री के इकाइयों के उत्पादन सामग्री को स्टॉलों पर प्रदर्शित किया गया है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि हमारा देश की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है।

प्राचीन काल से ही देश के कुटीर उद्योग धंधों की बहुतायत थी। जैसे दर्जीगिरी, छापीगिरी, बढई, लोहारगिरी, चर्मकारी, हस्तनिर्मित, खादी एवं रेशम के वस्त्र आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वयं तैयार करते थे और जनमानस उपयोग करता था। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें 50 लाख रूपये तक के ऋण पर 25 से 35 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा जनपद अयोध्या में उ०प्र० माटीकला बोर्ड की योजना के तहत् माटीकला से जुड़े प्रजापति समाज के शिल्पियों को विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण विगत 05 वर्षो से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विगत 04 वर्षों में 90 शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया जा चुका है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35 शिल्पियों का चयन निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण हेतु किया गया है। विभिन्न प्रान्तों के ग्रामीण कारीगरों द्वारा उत्पादित खादी, ऊनी, कम्बल, रेशम, जड़ी बूटियों से निर्मित औषधियां, फल, प्रशोधन, काष्टकला, चर्मकला आदि विभिन्न उत्पादन प्रदर्शनी में लगाये गये है। मण्डल के निवासियों को शुद्व खादी ग्रामोद्योगी सामान इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आकर प्रदर्शनी का लाभ उठायें। यह प्रदर्शनी 04 दिसम्बर 2024 तक जीजीआई के ग्राउंड में चलेगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya