अयोध्या। शहर के वजीरगंज में एक मिनारा मस्जिद के बगल निकट मारवाड़ी भवन के पास स्थित रॉयल वॉल एंड फ्लोर वॉलपेपर शोरूम का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को किया गया।
शोरूम का उद्घाटन मोहम्मद सलीम अंसारी द्वारा किया गया इस मौके पर मोहम्मद सलीम इकबाल शहबाज खान सरताज खान कैफ़ी खान समीर अंसारी मोहम्मद नदीम और डी 8 ग्रुप मौजूद रहा शोरूम में वॉलपेपर एचडी प्लस 3क् वॉलपेपर टेक्सचर एचडी सीलिंग आर्टिफिशियल गार्डन वर्टिकल कस्टमाइज वॉलपेपर गार्डन ग्रीन ग्रास और इंटीरियर डेकोरेशन आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है जो कि मार्केट से उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
रॉयल वॉल व फ्लोर वॉलपेपर शोरूम का उद्घाटन
33