शिक्षा प्रेरकों को सरकार ने 31 मार्च 2018 को सेवा रोककर बेरोजगार कर दिया व 30 माह का मानदेय भी नहीं दिया
अयोध्या। शहर के गांधी पार्क में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर शिक्षाप्रेरकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या मे रैली निकालकर भाजपा की योगी, मोदी सरकार से शिक्षाप्रेरकों को नौकरी वापस करने की मांग की और कहा ऐसा न करने पर 2019 चुनाव में हर बूथ पर हम लोग भाजपा को हराने का काम करेंगे ,यह भी चेतावनी दी गई । जिलासंयोजक सुनील पाण्डेय ने बताया कि जिले की सभी ग्रामपंचायतों के प्राथमिक विद्यालय में लोकशिक्षा केन्द्र पर वर्षों से कार्यरत शिक्षाप्रेरकों को सरकार ने 31मार्च 2018 को सेवा रोककर बेरोजगार कर दिया और 30 माह का मानदेय भी नहीं दिया है, जबकि संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी का वादा कर भाजपा ने यूपी सरकार बनाई थी और अब हमारे साथ धोखा किया है ।
आज का प्रदर्शन संयुक्त शिक्षाप्रेरक संघर्ष मोर्चा उ.प्र. लखनऊ के आवाहन पर सभी जनपदों में हो रहा है । हमारी ओर से इस सरकार को अंतिम चेतावनी दी जा रही है यदि 5 फरवरी 2019 तक हमारी उक्त दोनों मांगे पूरी नहीं करते हैं तो पूरे प्रदेश के हजारों शिक्षाप्रेरक लखनऊ घेरेंगे उनके साथ अयोध्या के पंद्रह सौ शिक्षाप्रेरक आगामी 7 फरवरी को विधानसभा के सामने स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय व प्रदेश अध्यक्ष का घेराव करेंगे ।
जिलामहासचिव पुष्पेंद्र निषाद ने कहा कि आज हमने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी, मा.प्रधानमंत्री मोदी जी ,मा.सं.मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी, महामहिम राज्यपाल रामनाईक जी,मुख्यमंत्री योगी जी, को मांगपत्र/ज्ञापन सौप कर तत्काल समस्या निराकरण करने की मांग की है ।
जिलाकोषाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आज ही हम लोग जाकर काग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/ पूर्व सांसद निर्मल खत्री जी से मिले और उनसे शिक्षाप्रेरकों की नौकरी वापस दिलाने मे मदद की मांग की ,तथा शिक्षाप्रेरकों को नियमितीकरण करने की बात पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र 2019 में शामिल करने की बात कही गई जिस पर माननीय निर्मल खत्री जी ने कहा कि हमारी पार्टी आपकी पूरी मदद करेगी और इसको घोषणा पत्र में शामिल करके हम स्थाई नौकरी की जिम्मेदारी लेंगे।
चेतावनी रैली में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिलासंयोजक सुनील पाण्डेय, जिलाकोषाध्यक्ष राकेश यादव ,जिलामहासचिव पुष्पेन्द्र निषाद, ब्लाक अध्यक्ष मया रमेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष बीकापुर उमाशंकर यादव ,करन सिंह , धर्मेंद्र कुमार , अशोक कुमार , गया प्रसाद , अशोक सिंह , प्रमोद मिश्रा, शैलेन्द्र पाण्डेय , मिथिलेश यादव ,सुशीला भारती, शबाना खातून ,राम सजीवन यादव, शैलेन्द्र प्रताप ,राम निहाल ,हितलाल ,शैलेंद्र सिंह , नन्दकिशोर , मुन्नालाल यादव ,गुरुप्रसाद ,अरविंद यादव, रीता तिवारी, मंशाराम वर्मा, कान्ती वर्मा, दीप्ति पाठक, अशोक तिवारी, दीपा ,रीमा ,साक्षी ,सुमन ,सुजाता सिंह ,शीला वर्मा,विनय कुमार, नीलम,वन्दना, सावित्री ,अनिल कुमार, निशा ,माधुरी ,विनोद मौर्य, सहित सैकड़ों महिला पुरुष शिक्षा प्रेरक शामिल हुए ।