in

किक बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अयोध्या। सदर तहसील के मसौधा ब्लाक अंतर्गत जागृति बाल विद्या मंदिर, चाँदपुर हरवंश के पांचवी कक्षा में पढऩे वाले रितेश रंजन ने सब जूनियर वर्ग के किक बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियनशिप बनकर जहां जिले और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है वहीं उसने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। इसके बाद रितेश रंजन अब इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में जाने की तैयारी कर रहा है। ज्ञातव्य हो कि रितेश रंजन जागृति बाल विद्या मंदिर में कक्षा पांच का छात्र है। साधारण परिवार का यह बालक अपने विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्तराखण्ड की धरती पर विगत दिनों सम्पन्न हुए नेशनल किक बॉक्सिंग में नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय के कक्षा छह में अध्ययनरत आंचल सिंह ने झुनझुनवाला महाविद्यालय के ग्राउंड पर सम्पन्न हुए जेबीएस के सीनियर बच्चों के साथ अपनी पूरी टीम को लेकर भिडऩे का साहस किया था और इस खो-खो के गेम में आंचल सिंह ने अपनी टीम को विजय श्री दिलायी है। इन दोनों होनहार खिलाडिय़ों का जागृति बाल विद्या मंदिर प्रांगण में सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या उमा सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी उम्र की गुलाम नहीं होती है इसका प्रमाण इन दोनों बच्चों ने अपनी सफलता से साबित कर दिया है। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रयागदत्त मिश्र, तिलकराम, विद्यावती, जागृति मिश्रा, शिवकुमारी, वैशाली पाण्डेय, हिना कौसर, प्रिया चौरसिया, अंशू, खुश्बू, सुधा, सोनम गौड़ आदि मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नृत्य संगीत के मध्य एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव

रॉयल वॉल व फ्लोर वॉलपेपर शोरूम का उद्घाटन