कुलपति मनोज दीक्षित 15 दिनों के लिए विदेश प्रवास पर
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के 15 दिनों के विदेश प्रवास के कारण विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य राम लखन सिंह, जैव रसायन विज्ञान विभाग को प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
आचार्य राम लखन सिंह का एकडमिक व सामाजिक कार्यों में आपका विशेष योगदान रहा है। आप कई बार एकडमिक कार्यों विदेष जा चुके हैं। इसके साथ ही आपके कई शोध पत्र व किताबें भी प्रकाषित हो चुकी है। वर्तमान में आचार्य राम लखन सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय-महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष भी है। आचार्य राम लखन सिंह के प्रभारी कुलपति बनाये जाने पर इकाई के उपाध्यक्ष प्रो0 आर0 एन0 राय, महामंत्री प्रो0 के0के0 वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रो0 आर0के. सिंह सहित सदस्यों प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 राजीव गौंड़, प्रो0 आषुतोष सिन्हा, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 हिमांषु षेखर सिंह डाॅ0 विनोद राय, डाॅ0 अषोक राय, डाॅ0 अजय सिंह, डाॅ0 अजय मोहन श्रीवास्तव, डाॅ0 विजेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव के साथ ही विश्विद्यालय के शिक्षकों डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 नीलम यादव,, डाॅ0 षैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 विनय मिश्र, अधिषासी अभियन्ता आर0के0 सिंह, अरूण प्रताप सिंह, ई0 विनित सिंह, ई0 परिमल तिवारी, आशीष जायसवाल आदि लोागों ने हर्ष व्यक्त किया है। आचार्य राम लखन सिंह ने कुलपति कार्यालय पहुंच कर प्रभारी कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कुलसविच प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव विनय कुमार, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आर0 के0 सिंह, सहित अन्य षिक्षक उपस्थित रहे।