बीकापुर। गुरूवार की मध्य रात चौरे बाजार में अज्ञात भारी वाहन की जोरदार टक्कर से चपेट में आकर बाइक पर सवार 2 कामगार युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। इस भीषण हादसे में 22 वर्षीय बाइक सवार ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया जबकि बाइक पर पीछे बैठे 20 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत हुई। मृतको में कमल किशोर 22 साल पुत्र जगमोहन व सुरेश 20 पुत्र रामलखन खीरी लखीमपुर जिले के थाना निघासन मजरे गौरैया पूरे चमरियन गाॅव के रहने वाले थे। दोनों मृतक युवक कूरेभार थाना क्षेत्र के पीढी रोड पर स्थित बंदरहा गाॅव के पास प्लाईउड फेक्ट्री में काम करते थे। बताते है कि दोनों कामगार युवक फेक्ट्री के किसी काम से गुरूवार की शाम बाइक से फैजाबाद गये हुए थे। जहां से वापस लौटते समय रास्ते में किसी बेकाबू अज्ञात भारी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे कमल किशोर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठा सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौरे चौकी इंचार्ज हरिशंकर पाण्डेय व यूपी 100 पुलिस मौके पर जा पहुची दोनों को लाद फांदकर तत्काल बीकापुर सीएचसी लायी जहां डाॅक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद कमल किशोर को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेश ने भी दम तोड दिया। घटना की सूचना पर आज सुबह कमल किशोर के भाई रामपाल व सुरेश के भाई प्रदीप ने कोतवाली पहुचकर मृतको का पहचान किया। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से चौरे कस्बा वासियों में भी आक्रोश है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
15