in ,

निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुनील वर्मा पर हमला

महबूबगंज चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ समर्थकों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या।  गोसाईगंज कोतवाली इलाके में निवर्तमान पंचायत सदस्य पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया। मामले में पुलिस ने पीड़ित पंचायत सदस्य की तहरीर पर चार लोगो को नामजद करते हुए पांच अज्ञात पर मु0अ0स0110/21धारा 147,148,364,506के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया।

पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र के मुताबिक़ कोतवाली इलाके के महबूबगंज चौकी अंतर्गत दहीरपुर गाँव के निवासी मया प्रथम के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुनील वर्मा पुत्र स्व0रामजनक वर्मा सुबह साढ़े दस बजे खाना खाकर अपने घर से कुछ दूरी पर बैठा था। तभी दो काली सफारी व एक सफेद कार से दिलीप वर्मा,राकेश यादव,सत्यप्रकाश वर्मा व अरविन्द वर्मा के साथ उनके पांच साथी आये और प्रार्थी के ऊपर फायर कर दिया। आरोप है कि जब तक वह कुछ समझ पाता उसे गाडी में लादकर महबूबगंज बाजार की तरफ ले गये। महबूबगंज बाजार में संघर्ष के दौरान गाडी का गेट खुल गया और वह गाडी से कूद कर एक दूकान में घुस गया। जंहा से गुहार लगाता हुआ एक पलटा लेकर हमलावरों को दौडाया। लोगो की भीड़ आते देख हमलावर भागने लगे किंतु घायल सुनील वर्मा ने दौड़ाकर एक सफारी का शीशा तोड़ दिया। परन्तु हमलावर अम्बेडकरनगर की तरफ भागने में सफल रहे।हमले में सुनील वर्मा का सर फट गया और शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटे आई है।

वारदात के बाद सुनील वर्मा अपने समर्थको के साथ महबूबगंज चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसएचओ विद्याशंकर शुक्ल ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामले की जानकारी पर सीओ सदर आरके चतुर्वेदी पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए किसी तरह प्रदर्शनकारियो को शांत कराया। इस दौरान महबूबगंज- टांडा व गोसाईगंज घंटो जाम रहा। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के मुताबिक़ पीड़ित के तहरीर पर दिलीप वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी बनघुसरा,राकेश यादव पुत्र रामप्रीति निवासी सिंघोरिया लालपुर,सत्यप्रकाश वर्मा पुत्र विनोद वर्मा,अरविन्द वर्मा पुत्र त्रिवेणी वर्मा निवासी गण लालपुर कोतवाली गोसाईगंज जनपद अयोध्या को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में टीमो को लगाया गया है।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कोरोना का कहर : अवध विवि के डॉ. नरेश चौधरी व साकेत के डॉ.के.के. बाजपेई की मौत

डीएम ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण