अयोध्या। स्लीपवेल वर्ल्ड शोरूम का नहरबाग में समारोहपूर्वक उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व शीला फोम के जोनल डिस्ट्रीब्यूटर अजय अग्रवाल ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर शोरूम में मालिक राजा अंसारी ने बताया कि स्लीपवेल के उत्पादों में गद्दा, तकिया, सीट कुशन, आदि शामिल हैं। सीट कुशन को हेल्थ फ्रेश तकनीक से ट्रीट किया जाता है जो देश में केवल इसी कम्पनी के पास उपलब्ध है। हेल्थ फ्रेश अस्थमा रोगियों के लिए वरदान है। इस मौके पर राहुल सिंह, अनूप सिंह, रवि वर्मा, डिम्पल पाण्डेय, प्रतीक पाण्डेय, पासा, मो. सुहेल, हरिशंकर यादव, रिंकू यादव, फरीद कुरैशी, टूनी सिंह, जीशान खां, राना अंसारी, शक्ति प्रकाश, इमरान, पवन कटियार आदि मौजूद रहे।
स्लीपवेल वर्ल्ड शोरूम का हुआ उद्घाटन
25
previous post