मतदेय स्थलों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मतदाता बूथों पर उत्सव के रूप में होगा मतदान

अयोध्या। पांचवे चरण में होने वाले मतदान के अंतर्गत 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए हवाई पट्टी से पोलिंग व पुलिस पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में 1794 पोलिंग व पुलिस पार्टियां गंतव्य के लिए रवाना की गई द्य सभी पोलिंग पार्टियों को 588 वाहनों से रवाना किया गया। इन सभी पोलिंग पार्टियों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट शाम को चेकिंग भी करेंगे कि सारी पार्टियां अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गई है या नहीं ,जिसके बाद सोमवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 85 हजार 15 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला करेंगे। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में बाराबंकी जिले का दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र भी आता है ,इसलिए दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाराबंकी जिला प्रशासन मतदान करवाएगा । मतदान को लेकर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए 120 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स,27 कम्पनी पीएसी 332 इंस्पेक्टर सबइंस्पेक्टर 476 हेड कांस्टेबिल 2664 कांस्टेबिल व 3840 होमगार्ड लगाये गये है।
वहीं 2079 पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुॅचकर 06 मई को होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी करने में लग गई है। 25 जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने अधीन 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट से अद्यतन रिर्पोट ले रही है। किसी भी पोलिंग बूथ से किसी प्रकार की कमी या परेशानी की रिर्पोट कन्ट्रोल रूम को प्राप्त नही है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कल 17 लाख 85 हजार 15 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 09 लाख 56 हजार 66 पुरूष व 08 लाख 28 हजार 883 महिला मतदाता जबकि 66 अन्य श्रेणी के मतदाता है।
पोलिंग पार्टी मतदेय स्थल तक पहुॅचने, उनके नाश्ता भोजन व हर प्रकार की सुख-सुविधा का ख्याल रखने हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, सेक्रेटरी, एनपीआरसी, खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने आगे बताया कि मतदेय स्थल पर मतदाताओ की सुविधाओ के लिए व्यापक प्रबन्ध किये गये है। जिस परिसर में पेड़ नही है वहाॅ टेण्ट लगाकर छाॅव की व्यवस्था के निर्देश के साथ-साथ बड़े घड़े में स्वच्छ पानी के प्रबन्ध के निर्देश दे दिये गये है। देर रात्रि तक प्राप्त निर्देश के अनुसार केन्द्रीय सुरक्षा बलो सहित स्थानीय पुलिस व फोर्स के जवानो ने मतदान केन्द्र को अपने अभिरक्षा में लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये है। किसी स्थल से कोई गलत रिर्पोट नही मिली है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को देर रात्रि तक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने आगे बताया कि इस बार पोलिंग पार्टी व फोर्स को बसों से भेजा गया है। मतदान के दिन सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के पश्चात ईवीएम जमा होने तक पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगेे।

इसे भी पढ़े  आईएएस बने हिमांशु प्रजापति व उनके माता-पिता को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदान की अपील

अयोध्या। 54-लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के सभी युवा, महिला हो अथवा पुरूष इस बार वोटर बने हो अथवा भविष्य में वोटर बनेंगे यह संकल्प लेने के साथ बीड़ा उठाये कि जो मतदाता है वे स्वंय मतदान करें साथ ही यह भी देखें कि उनके क्षेत्र का ऐसा कोई मतदाता छूटा न हो जिसने मतदान न किया हो। उक्त अपील जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने करते हुए आव्हन किया है जिस प्रकार देश की प्रगति में युवा अपनी भागीदारी दे रहे है उसी प्रकार लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे। उन्होंने सभी मतदाता से अपील की है कि सभी स्वंय से प्रेरित होकर 06 मई को मतदान बूथ तक अवश्य जाकर मतदान करने के साथ यह संदेश दे कि हमारा देश व हमारे लोकतंत्र की जडे़ं काफी मतबूत है।

मतदेय स्थल पर पाॅच सदस्सीय बुलावा टीम का किया गया है गठन

अयोध्या। प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि इस बार का मतदान प्रतिशत विगत वर्षो में हुए चुनाव के मतदान से अधिक होगा। इस बार हर मतदेय स्थल पर पाॅच सदस्सीय बुलावा टीम का गठन किया गया है जो छूटे हुए मतदाता को बूथ तक लायेंगे। जिस ग्राम सभा में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा उस ग्राम सभा को बुलावा टीम के सभी सदस्यो को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बुलावा टीम के सदस्यो से अपील किया है कि देश एवं लोकतंत्र की सेवा करने का एक दिन का मौका मिला है। जिसे पूरे निष्ठा के साथ मिलकर हम सभी को पूरा करना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए मतदान में सभी को बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

इसे भी पढ़े  कमिश्नर और डीएम ने चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक वृहद कन्ट्रोल रूम स्थापित

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अनुसार 54-फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान पांचवें चरण मंे दिनांक 06 मई 2019 को होना निर्धारित है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 72 घण्टे पूर्व से मतदान दिवस के एक दिन बाद तक समस्त सूचनाओं के प्रेषण को र्निविघ्न रूप से सम्पन्न कराने एवं पर्यवेक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक वृहद कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी तरूण कुमार मिश्रा, उप संचालक चकबन्दी अयोध्या होगें, कन्ट्रोल रूम में 1950 टोल फ्री नम्बर, 05278-220335, 05278-222527, 05278-223753, 271-9696314448 रूदौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु, 05278-225825 273-9696322725 मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु, 05278-223575 274-9696310131 बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु, 05278-228829 275-9696318484 अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के जीपीए ट्रैकिंग सिस्टम मानीटरिंग, पोल-डे मानीटरिंग से सम्बन्धित समस्त आफलाइन/आनलाइन सूचनाओं का प्रेषण, समस्त शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण उक्त व्यवस्थायें की गयी है।
उक्त कन्ट्रोल रूम के कुशल संचालन के लिये सहायक नोडल अधिकारी के रूप में संजीव कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9455833100 को समस्त आनलाइन सूचना प्रेषण हेतु, धीरेन्द्र यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी 9450358083 को समस्त सूचनायें समस्त सम्बन्धितों से प्राप्त कर संकलित सूचना जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के माध्यम से आनलाइन कराना और ई-मेल से प्रेषण कराना, विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी 9457631201 को 271-रूदौली विधानसभ निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी हेतु इनके साथ लगाये गये आई टीम के सदस्य राजकुमार उड़के, अनुदेशक आईटीआई 7238823883, होगंे सहायक नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अयोध्या 9793712929 को 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी होगें इनके साथ लगाये गये आई टीम के सदस्य दीपक कुमार, अनुदेशक आईटीआई 9897503370 होगें, सहायक नोडल अधिकारी अमित सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी 9452633764, 7255126243 274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी होगें इनके साथ लगाये गये आई टीम के सदस्य करन सिंह, अनुदेशक आईटीआई 7503378487 होगें, सहायक नोडल अधिकारी शशिकेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी 9235629475, 9839037298 को 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी होेगे इनके साथ लगाये गये आई टीम के सदस्य पलटूराम, अनुदेशक आईटीआई 9415911789 होगें।
उक्त स्थापित कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार चार कम्प्यूटर, मय स्कैनर, प्रिन्टर, यूपीएस सहित स्थापित कराया गया है तथा मतदेय स्थलो की सूची हिन्दी व अंग्रेजी में समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों/पुलिस जोनल/सेक्टर आफिसरों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, समस्तय प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, व्हीलचेयर संचालक, सफाई कर्मियों, रसोईया, पीठासीन अधिकारियों नाम, पदनाम, मोबादल नम्बरों की सूची उपलब्ध रहेंगी जिससे सभी सम्बन्धितों से आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन रजिस्टर भी उपलब्ध रहेंगे, जिसमें प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत/समस्या को अंकित किया जायेगा, रजिस्टर का प्रारूप निर्धारित किया जायेगा, जिसमें यथा क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र की संख्या व नाम, शिकायत/समस्या का दिनांक, प्राप्त समस्या/शिकायत का समय, शिकायत समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रेषित करने का समय, सम्बन्धित से निस्तारण होने का समय, वास्तविक रूप से निस्तारित किये जाने का समय अंकित किया जायेगा। उक्त रजिस्टर को सहायक नोडल अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित करते हुये 07 मई 2019 की सायं को उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होनें कहा कि कन्ट्रोल रूम में लगाये गये सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि समस्त सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित करते हुये 04 मई की सायं तक समस्त नम्बरों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इंटरनेट सुविधा एवं कम्प्यूटर-प्रिन्टर, स्कैनर, यूपीएस, मय आपरेटर सहित स्थापित कराने एवं अन्य समस्त व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों का भली-भांति पालन करते हुए प्रत्येक सूचना निर्धारित साफ्टेवयर/फार्मेट पर समस्त सूचनायें निर्धारित समय-सीमा के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को नोडल अधिकारी के रूप में ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित साफ्टवेयर पर फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी 04 मई से 07 मई तक आयोग द्वारा दी गई निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन करते हुये प्रत्येक सूचना समयबद्ध रूप से प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya