रूदौली । कोतवाली क्षेत्र में हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में एक मजदूर की मौत हो गयी और एक स्कूटी सवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 1:30 बजे एक ट्रेक्टर ट्राली से विशम्भर के भट्ठे से ईटा लेकर जा रहा मजदूर जैसे ही लोहियापुल के पास पहुंचा तभी अचानक ट्राली से गिर कर ट्राली के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।इस घटना की सूचना लोगों ने तत्काल भेलसर चौकी को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल को सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेजा।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 1:30 बजे विशम्भर के ईट भट्ठे से ट्राली से ईटा लादकर जा रहा मजदूर ठाकूर दीन पुत्र गोगे 35 वर्ष ग्राम मखवापुर मजरे अखितयार पुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहियपुल के पास अचानक गिरकर उसी ट्राली की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसको सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना ग्राम भेलसर के मोड़पर हुई जहां एक स्कूटी सवार स्कूली बच्चे को बचाने के चक्कर में गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।जिसे भेलसर चौकी प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में भर्ती कराया।भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया की लगभग 3:30 बजे विजेंद्र कुमार पुत्र लालता राम लखनऊ से अपनी स्कूटी यूपी 32 जेवी 9464 से खानपुर फतेह अतरौलिया आज़म गढ़ जा रहे थे वह जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भेलसर के पत्थर बाग मोड़ के पास पहुंचे तभी स्कूली बच्चे को बचाने के चक्कर में अचानक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने बताया कि उनका एक पैर फ्रेक्चर हो गया है।
Check Also
लापता मासूम बालिका का चौथे दिन मिला शव
-घर के पास ही बंद आरसीसी नाली के अंदर मिला शव रूदौली। मवई थाना क्षेत्र …