मिल्कीपुर उपचुनाव टलने पर सांसद अवधेश प्रसाद का व्यंग ’उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-कहा- मैंने इस्तीफा दिया है तो अब वकील क्या करेगा ?

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टलने पर सियासत भी गरमा गई है। चुनाव टलने को लेकर भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट में हमने कोई वकील नहीं खड़ा किया है। याचिकाकर्ता भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने झूठों का सरदार बताया। अवधेश प्रसाद ने कहा कि याचिका दाखिल करने में बाबा गोरखनाथ ने नियमों का पालन नहीं किया है। कोर्ट नियम और कानून से चलता है।

कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में रहे प्रत्याशियों को न तो नोटिस जारी हुई और न ही गजट कराया गया जिसे हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया और याचिका पर कुछ नियम कानून का पालन करने की बात कही है। इस पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि भाजपा के लोग पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं उनका आरोप निराधार है। व्यंग किया कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। हमें क्या जरूरत है वकील खड़ा करने की जबकि 12 जून 2024 को विधायक पद से इस्तीफा दे चुका हूँ। हमने कोई वकील खड़ा नहीं किया। जब हम सांसद हो गए तो विधायक पद से हमारा इस्तीफा हो गया।

भाजपा के वकील खड़ा करने के आरोप पर तो वही बात हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, नाच न जाने आंगन टेढ़ा, नियमों का पालन नहीं किया गया। हाई कोर्ट में केवल आवेदन किया गया। आवेदन में कुछ नियमों का पालन करना होता है। कोर्ट नियम और कानून से संचालित होता है। कोर्ट कोई खेत की मूली नहीं है।

इसे भी पढ़े  पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबू जगजीवन प्रसाद

पत्रकारों के एक सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि हम पढ़े लिखे हैं। राजनीति में आने से पहले वकालत कर रहे थे। बाबा गोरखनाथ ने नियमों का पालन नही किया। उल्टा आरोप हमारे ऊपर लगा रहे हैं। सांसद ने कहा कि हमने सीआरपीसी, आईपीसी आदि का अध्ययन किया है। कहा कि बुलडोजर भाजपा मुख्यमंत्री के विचार की उपज है। कहीं भी यह नहीं लिखा है कि आरोप मात्र से किसी के घर पर बुलडोजर चला दिया जाए। जबकि दंड प्रक्रिया संहिता में, फांसी, उम्र कैद आदि सजाओं की व्यवस्था है न कि बुलडोजर चलाने की। सांसद ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बुलडोजर संस्कृति वालों का सफाया हो जाएगा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya