बीकापुर। सडक दुर्घटना में बाइक सवार पुनीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी विवेक कुमार गंभीरावस्थामें जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना सोमवार की रात 9 बजे के आसपास कोतवाली सीमा अन्तर्गत परोमा गॉव के समीप हाइवे पर उस समय हुई जब बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रही बैगनार कार यूपी 42 ए एच 7649 की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुये बाइक सवार पुनीत कुमार पुत्र संतोष कुमार चैबे व पीछे बैठे उसके दोस्त विवेक कुमार को एम्बूलेन्स से बीकापुर सीएचसी लाया गया। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद चिकित्सक ने पुनीत कुमार को मृत घाषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल विवेक कुमार को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता संतोष कुमार चैबे निवासी बनकट (सीतामढी) थाना कोइरौना जिला भदोई की तहरीर पर अ0सं0 2/19 धारा 279 338 304 आईपीसी के तहत अज्ञात बैगनार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। एक अन्य घटना में सोमवार की शाम चॉदपुर गॉव के पास 2 बाइक सवार नशे में बेशुद्ध रहने से आपस में टकरा गये जिससे एक बाइक सवार रिन्कू 26 साल पुत्र जयराम निवासी भदरसा थाना पूराकलन्दर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में उपचार केबादजिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
Check Also
श्रीराम पर आधारित विश्व की अनूठी सांस्कृतिक कलाओं की साक्षी बनी अयोध्या नगरी
– दीपोत्सव 2024 में म्यांमार, इंडोनेशिया, कंबोडिया और मलेशिया के कलाकारों ने रामलीला के विभिन्न …