आमने-सामने टकराईं दो बाइक, दो की मौत, एक साथी गम्भीर घायल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-बाबा बाजार पावर हाउस के पास रविवार को हुई भीषण दुर्घटना

रूदौली। तेज रफ्तार वाहन चलाने का कहर जनपद के तीन परिवारों पर बरपा है। दुर्घटना रविवार दोपहर अयोध्या जनपद के बाबा बाजार पावर हाउस के पास हुई। तेज रफ्तार में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनमें बाइक के दोनों चालकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

जबकि तीसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही बाबा बाजार पुलिस दुर्घटना स्थल पहुंची। विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रफ्तार में न होते तो बच सकती थी दोनों युवकों की जान

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैदपुर के गनेशपुर गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी मोटरसाइकिल से मुजफ्फरा गांव जा रहे थे। जैसे ही बाबा बाजार पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर सारिक पुत्र वकील अपने साथी सुनील पुत्र वंशी आ गए। तेज रफ्तार होने के चलते नियंत्रण नहीं रख पाए जिससे दोनों मोटरसाइकिल में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक की परखच्चे उड़ गए। तीनों लोग कुछ दूर गिरे।

गम्भीर घायल हुए युवकों की मदद में लोग दौड़े। हादसे की जानकारी एम्बुलेंस के साथ साथ पुलिस को दी । हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया।जहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद सुनील तिवारी (26) और सारिक पुत्र वकील (28) निवासी पारा पहाड़पुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील पुत्र वंशी (30) निवासी भैसौली का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना था कि बाइक की स्पीड कम होती और हेलमेट लगाए तो शायद जान बच जाती।

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने 'मोहब्बत' को किया सम्मानित

विधायक रामचन्द्र यादव पहुंचे अस्पताल, पीड़ित परिवार को बधाया ढांढस

क्षेत्र में हुए हादसे में दो लोगों की मौत के घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद का कहना है कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में घायल हुए युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya