अखिलेश सरकार की योजनाओं को अपना बताकर फीता काट रही योगी सरकार
अयोध्या। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार पूर्व की अखिलेश सरकार की योजनाओं को अपना बताकर फीता काट रही है। यह बातें सिविल लाइन स्थित एक होटल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। देश व प्रदेश की बेटियॉं सुरक्षित नहीं हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोटोयुक्त डायरी का लोकार्पण किया जिसका वितरण अयोध्या विधान सभा व महानगर द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, अयोध्या विधान सभा उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव, सपा युवा नेता रक्षाराम यादव, संजीत सिंह, शमशेर यादव, नीरज तिवारी, सन्टी तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।