in

सकारात्मक भूमिका निभाएं पत्रकार : स्वस्प्निल यादव

– भा0रा0 पत्रकार महासंघ के बैनर तले तहसील सोहावल इकाई का हुआ शपथ ग्रहण

सोहावल। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई सोहावल की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में शपथ दिलाने के लिए उपजिला अधिकारी व तहसीलदार के साथ जिला संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इनके संबोधन में सकारात्मक सोच की पत्रकारिता और भूमिका गहन चर्चा हुई।

शनिवार को हुए इस समारोह में बोलते हुए उपजिला अधिकारी स्वस्प्निल कुमार यादव ने कहा पत्रकारिता की सोच सकारात्मक और पत्रकारों की भूमिका न्याय के प्रति निष्पक्षता पूर्ण हो तो गरीब को न्याय और समाज के विकास को गति मिलती है। लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ को समाज का आईना माना जाता है।

हिंदी पत्रकारिता अब चुनौती पूर्ण बन चुकी है।इसके लिए तैयार रहे। तहसीलदार प्रमेश कुमार ने कहाकि ब्यवसायिकता के दौर में पत्रकारिता की चुनौतिया बढ़ती जा रही है इसके प्रति सजग रहना होगा। जिला संयोजक अरुण पांडेय ने कलम व कालम के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई तो संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी ने प्रदेश से लेकर कई प्रान्तों तक फैले संगठन पर प्रकाश डाला और पत्रकारों के हितों पर हो रहे हमलो के प्रति लोगों का ध्यान खींचा।

संबोधन करने वालों में जिला महासचिव सूर्य कुमार मिश्र अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र तहसील अध्यक्ष राम सुरेश सिंह शामिल रहे। मौजूद लोगों में धर्मपाल सिंह राजन तिवारी देवी प्रसाद वर्मा कमाल अहमद इमरान राम कल्प पाण्डेय सोहराब खान पी के पांडेय राज नाथ पांडेय शैलेन्द्र सिंह अफरोज खान बिशाल मणि शिव कुमार पांडेय देवराज गोस्वामी अखिलेश्वर मिश्र अनिल तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  डीएम और एसएसपी ने आपदा बचाव एवं राहत शिविर का किया निरीक्षण

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सपा प्रत्याशी इंदूसेन यादव ने सादगी से दाखिल किया नामांकन

शिक्षा की अलख जगाने में शिक्षकों की भूमिका अहम