रुदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के पात्र कृषको का प्रमाण पत्र वितरण स्थानीय रुदौली डिग्री कालेज के कबीरालय सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ।जिसमे तहसील क्षेत्र लगभग 46 हजार लघु व सीमांत किसानो को इस योजना से लाभान्वित किये जाने का प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है ।बताते चले कि पीएम किसान योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को गोरखपुर में ऑनलाइन किये जाने का लाइव प्रसारण व देश के कोने कोने में बैठे किसानों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सीधे प्रधानमंत्री द्वारा बात देखने के बाद क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने किसानों को प्रमाण पत्र बांटकर तहसील क्षेत्र में पी एम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि
किसानों के आंखों में पटटी बांध कर लगातार 70 सालों तक तेली के बैल की तरह पिछली सरकारे काम लेती रही है लेकिन किसानों का हित कैसे हो !नही सोचा ।ऐसे लोगो से हम सभी को सावधान रहने को जरूरत है ।उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से किसानों का हित कैसे हो पर काम शुरू हुआ । आज देश के लाखो किसानों के लिए स्वर्णिम दिन है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसानों का हित कैसे हो इसके लिए सरकार प्रयास रत हैं ।प्रधानमंत्री जी के द्वारा योजना के शुभारंभ के साथ ही किसानों के खाते में दो हजार रुपये की क़िस्त पहुँच चुकी है।जो शेष बचे है उनके खातों में भी जल्द ही पहुच जाएगी ।विधायक श्री यादव ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वन में कही बाधा आती है तो हमसे बताये निराकरण कराया जाएगा । वही जिला कृषि अधिकारी वी के सिंह ने बताया कि रुदौली तहसील क्षेत्र के 76 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना है जिसमे से 46 हजार लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, शीघ्र ही शेष अन्य को जल्द ही लाभ मिल जायेगा कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ,तहसीलदार शिव प्रसाद ,नायब तहसीलदार नर सिंह नरायन वर्मा, पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन ,शिव गोविंद पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सुमिरन रावत ,शिव राम यज्ञ सैनी ,राम राज लोधी,सुरेश श्रीवास्तव , राम सनेही लोधी ,उमाशंकर कसौधन,शेखर गुप्ता ,प्रेम जायसवाल लेखपाल शोभाराम यादव ,सुभाष मिश्रा ,राम वृक्ष मौर्या,राजित राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli राम चन्द्र यादव
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …