in

मण्डी व्यापारियों को विधायक ने वितरित किया किट्स व कैरेट

मंडी का भी किया निरीक्षण

रूदौली। किसानों को फल -सब्जी व व्यापारियों के सामान के उचित रखरखाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने शनिवार को नवीन मंडी स्थल सरांय पीर में कैप्प लगाकर किट्स व कैरेट वितरीत किए। इस दौरान विधायक ने तहसील क्षेत्र के सौ किसानों को प्रति किसान चार कैरेट व 30 व्यापारियों को प्रति व्यापारी चार किट्स बांटे ।एक किट प्रमाणन हेतु वितरण संस्था को भी भेजी गई ।कैम्प को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि इस प्लास्टिक कैरेट के माध्यम से किसान अपनी फल व सब्जी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बड़ी आसानी व सुरक्षित तरीके से ले जा सकते है ।कैरेट में फल व सब्जी रखने से बेकार नही होगी। जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में बहुत सारे कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।सरकार किसानों को हर तरह सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है । किसानो की फसल को कैसे संरक्षित किया जाए इसी के मद्देनजर यह कैम्प लगाया गया ।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल बृज नाथ द्विवेदी ने किया ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार रुदौली शिव प्रसाद मंडी सचिव विनय शंकर पांडेय कोतवाल विश्वनाथ यादव चेयरमैन जब्बार अली सभासद कुलदीप सोनकर राम राज लोधी लेखपाल शोभाराम यादव राजित राम राजकिशोर सिंह अरशद हुसैन राम बरन लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नवीन सब्जी मण्डी रूदौली में किसानों के कैरेट व पन्नी वितरण समारोह में पहुचे रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने सब्जी मण्डी आने वाले किसानों को मूलभूत सुविधाएं पेयजल, सुलभ शौचालय, कैंटीन सहित प्रत्येक कमरो की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया ।मण्डी में गंदगी देख विधायक श्री यादव असंतुष्ट दिखे। उन्होंने मण्डी सचिव को फर्स पर टाइल्स लगवाने के निर्देश दिए तथा मण्डी की व्यवस्थाओ पर चर्चा करते हुए मण्डी सचिव से कहा कि मण्डी सम्बंधित जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे उसकी एक प्रति हमे भी उपलब्ध कराए।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद ,कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अमरावती छात्रावास मेस मे लगी आग से मची अफरा तफरी

पटना साहिब जा रहे सिक्खों के जत्थे का अयोध्या विधायक ने किया स्वागत