हैदरगंज। थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्रामसभा खपराडीह के मजरे अकारी गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया सूचना पर हैदरगंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद चौरसिया बीकापुर कोतवाल रामचंद्र सरोज तारुन थाने के एसएसआई मैं फोर्स के पहुंचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश वर्मा की मौजूदगी में लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष हैदरगंज ने बताया कि लड़के का नाम अजय कुमार पुत्र बरसाती उम्र लगभग 20 वर्ष लड़की का नाम रोली पुत्री रामाशीष उम्र लगभग 19 वर्ष है लड़की ने सलवार सूट पहन रखा था तथा पांव में लाल रंग का महावर लगाने के साथ हाथ में नई चूड़ियां एवं नई अंगूठी पहन रखा था दोनों ही कोरी बिरादरी के थे दोनों ने ही पिछले कई महीनों पहले मंदिर में जाकर शादी भी कर लिया था जिस पर दोनों परिवार ने आपत्ती करते हुए अलग कर दिया था तब से दोनों की रखवाली दोनों ही परिवार करते रहे थे।
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …