अयोध्या। साकेत छात्रसंघ चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी शशांक पाण्डेय ने अयोध्या के रानोपाली छात्रावास, अम्बेडकर छात्रावास, अयोध्या छात्रावास के साथ शहर में कई स्थानों पर छात्रों से सम्पर्क किया। सम्पर्क के दौरान चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद महाविद्यालय के विकास और बेहतर शैक्षिक परिवेश बनाने की अपनी योजनाओं की विस्तार से छात्र छात्राओं को जानकारी दी।
शशांक पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में वह एमए द्वितीय वर्ष के छात्र है। बहुजन छात्र समर्थन पर छात्रसंघ में महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे है। चुनाव जीतने के बाद कालेज को अराजक तत्वों से मुक्त कराया जायेगा। महाविद्यालय में छात्रों के लिए एक कैंटीन बनायी जायेगी जिसमें बेहतर समान मिलने के साथ इसमें आईकार्ड धारक छात्रों को प्रवेश मिलेगा। प्रचार के दौरान अनुराग यादव, अजीत सिंह, रोहित मिश्रा, अभिषेक कसौधन प्रमुख रुप से शामिल रहें।
Tags ayodhya अयोध्या चुनाव छात्रसंघ प्रत्याशी साकेत छात्रसंघ साकेत महाविद्यालय
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …