in ,

ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन में शामिल होंगे हजारों

प्लास्टिक मुक्त ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन (21.0975 कि0मी0) एवं रन फॉर अयोध्या (05 कि0मी0) रविवार को प्रातः 06ः00 बजे

मेडिकल चेकअप कराते प्रतिभागी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्लास्टिक मुक्त ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन (21.0975 कि0मी0) एवं रन फॉर अयोध्या (05 कि0मी0) रविवार को प्रातः 06ः00 बजे विश्वविद्यालय के विवेकानन्द प्रेक्षागृह आवासीय परिसर से प्रारम्भ होकर सुनिश्चित पथ से होते हुये विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के शारीरिक शिक्षा मैदान पर सम्पन्न होगा। इस प्रतियोगिता का प्रारम्भ विष्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, अतिथि ब्रिग्रेडियर ज्ञानोदय, आनन्देश्वर पाण्डेय, रणवीर सिंह, पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा, पी0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 विजयमित्र द्विवेदी, स्थानीय महापौर, सांसद, विधायक, एवं विश्वविद्यालय के समस्त आचार्य, उपाचार्य एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियो द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। आयोलन सचिव डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया इस ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन एवं रन फॉर अयोध्या दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 1000 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अयोध्या के नये डीएम होंगे अनुज झा

आठ माह के कार्यकाल में आमजन के प्रिय रहे एसडीएम टी.पी. वर्मा