अवध विवि में खिलाड़ियों का शनिवार को होगा मेडिकल चेकअप
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद् द्वारा ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन, राष्ट्रीय स्तर (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता 2019 का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि इस मैराथन प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल की भावना का विकास करना एवं विश्वविद्यालय सहित अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है। यह प्रतियोगिता अवध विश्वविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर 21.01 किलोमीटर की दूरी तय कर विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में सम्पन्न होगी।
ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार के रूप में पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग को 51 हजार प्रति वर्ग द्वितीय पुरस्कार के तहत महिला एवं पुरूष वर्ग को 41 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 31 हजार रूपये महिला एवं पुरूष वर्ग को प्रदान किये जायेंगे। सांत्वना पुरस्कार के तहत महिला एवं पुरूष वर्ग के 07 प्रतिभागियों को 01 हजार रूपये प्रति धावक को प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में वृहद स्तर पर युवाओं, खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने के सूचना है।
आयोजन सचिव डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि ग्रीन अयोध्या हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का 16 फरवरी को स्वामी विवेकानंद सभागार में अपरान्ह् 2 बजे से पंजीकृत खिलाड़ियों का मेडिकल चेकअप किया जायेगा। उसके उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को चेस्ट नम्बर, बैज एवं किट वितरण किया जायेगा। सभी प्रतिभागी समय से पहुॅचकर प्रतिभाग प्रक्रिया औपचारिकता को अवश्य पूर्ण कर ले।