फैजाबाद। कैंट थाना क्षेत्र के बालकराम कालोनी में शव मिलने से अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कैंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गयीं शव की शिनाख्त 40 वर्षीय राम नाथ यादव पुत्र स्व. जगन्नाथ यादव निवासी फेज-3 बेनीगंज कालोनी के रूप में हुई है। कैंट थाना के उप निरीक्षक अमित शंकर यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त हो जाने के बाद परिवारीजनों को सूचना दे दी गयी है और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
2
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail