in

धान खरीद न होने पर किसानों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी धान क्रय केंद्र में खुले आसमान के नीचे पड़े किसानों का धान केंद्र द्वारा नहीं खरीदा जा रहा

गोसाईगंज । प्रशासन के कड़े आदेशों के बाद भी गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी धान क्रय केंद्र में खुले आसमान के नीचे पड़े किसानों का धान केंद्र द्वारा नहीं खरीदा जा रहा। इससे आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। इसके बाद गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी धान क्रय केंद्र पर जिला पंचायत सदस्य राजित राम पटेल की अगुवाई में दर्जनों किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धान खरीदे जाने की गुहार लगाई। धान क्रय केंद्रों में नजर डालें तो लगभग तीन माह तक यह केंद्र प्रायः बंद ही रहे। जब मीडिया द्वारा इस पर ध्यान आकृष्ट कराया गया तब कहीं जाकर केंद्र खुल सके थे। लेकिन एक बार फिर इन धान क्रय केंद्र लगभग बंद ही पड़े हुये हैं। इनमें खरीद चल रही है। दर्जनों से ज्यादा किसान अपना-अपना धान बेचने के लिए 22 दिनों से खुले आसमान के नीचे पड़े हुये हैं। गुहार लगाने के बावजूद भी केंद्र खोल धान नहीं खरीदा जा रहा। प्रभारी द्वारा बार-बार यही बताया जा रहा है कि ऊपर से केंद्र बंद करने का आदेश मौखिक किया गया है। मैं इसमें क्या कर सकता हूं। सोमवार को परेशान होकर दो दर्जन से ज्यादा किसान जिला अयोध्या पहुंचकर जिलाधिकारी एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी धान क्रय केंद्र पहुंचकर धरने पर बैठ नारेबाजी करते हुये जमकर आक्रोश व्यक्त किया। और कहा कि खून पसीने से पैदा की गई फसल को खरीद उचित मूल्य दिलाया जाये। इस धरने पर राजित राम पटेल की अगुवाई में राजेश वर्मा बलराम वर्मा उदय भान संतराम अशोक कुमार राजबहादुर रामसहाय बर्मा प्रदीप कुमार बहराइची विजय बहादुर आदि लोग धरने पर बैठे हैं।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

किसान बेरोजगार संसद तैयारी पर हुई चर्चा

अयोध्या की मूल पहचान नष्ट करना चाह रही भाजपा : सभाजीत