मंदिरों को तोड़ने के खिलाफ आंदोलन करेगी आप
अयोध्या। आम आदमी पार्टी यूपी मीडिया प्रभारी सभाजीत सिह का आरोप भाजपा सरकार अयोध्या की मूल पहचान और संस्कृत को नष्ट करना चाह रही है । इसलिये ऐतिहासिक मंदिरों को जर्जर बताकर नगर निगम द्वारा गिराने की नोटिस दी गयी है । श्री सिह गांधी पार्क में आप कार्यकर्त्ताओ की बैठक संबोधित करते हुए यह् बात कही उन्होंने कहा कि नगर निगम गिराने की नोटिस वापस ले नहीं तो मंदिरों को तोड़ने की कोशिश के खिलाफ आंदोलन होगा । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिह संचालन जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इसराईल ने किया।