in

बीकापुर विधायक ने दिव्यांगों में वितरित की ट्राई साइकिल

बीकापुर। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शोभा सिंह चौहान व उनके पुत्र डॉ अमित सिंह के द्वारा विकासखंड बीकापुर परिसर में आयोजित दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग/सहायक वितरण शिविर में उपस्थित दिव्यांग महिला और पुरुषो को चार दर्जन ट्राई साइकिल प्रदान कर गौरवान्वित किया ।
इस मौके पर विधायक शोभा सिंह चौहान ने कहा कि विकास के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विकास से व्यक्ति की गरिमा बनी रहती है। हम यहां उपस्थित हुए हैं तो विकास के लिए ही सरकार से जनता के विकास के लिए हर सम्भव प्रयासरत हैं। शासन द्वारा दिव्यांगो को उनके दिव्यांगता के अनुरूप सर्टिफिकेट/उपकरण की सुविधाएं दी जा रही है। जिससे ऐसे व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। इसको दृष्टिगत रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ अमित सिंह ने दिव्यांगों के विषय में बोलते हुए कहा कि जब मैं अपने गांव में घूमता था। जब किसी विकलांगजन से मिलता था तो मेरे मन में एक ऐसी भावना उत्पन्न होती थी और उनके हित में कार्य करने के लिए मेरा हृदय झकझोर देता था। समय बदलता गया और आखिर एक वक्त ऐसा आया कि देश में भाजपा की सरकार बनी और मै बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरी माता विधायक बनी जिसमें मैं दिव्यांगों के हित में सोच कर उनका कल्याण कर सकूं। सौभाग्यशाली हूं कि योगी आदित्य जैसे मुख्यमंत्री हमारे प्रदेश के हैं, उन्होंने कहा कि हर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी दिव्यांग व्यक्ति के साथ मतभेद न करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके समस्याओं का निराकरण किया जाए। विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, जिला मंत्री राकेश राना ,भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह के अलावा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी जय प्रकाश सिंह, डा. जीसी पाठक डा. शिशर श्रीवास्तव फिजीशियन डॉक्टर लक्ष्मण मिश्रा नेत्र हेमंत पाठक।सहित दिव्यांग लाभार्थी अरुण कुमार नंदकुमार जमुना देवी विलोचन देव मिश्रा प्रभावती राम सवारी विजय कुमार वर्मा अजय कुमार हरी राम सहित दिव्यांग ट्राई साइकिल पाकर चेहरे पर खुशी दिखी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

वार्षिकोत्सव “गूँज” से गूँजा जयपुरिया स्कूल का कैम्पस

डेटा एनालिटिकल विभाग के जिला समन्वयक बने सुनील गौतम