अयोध्या । कांग्रेस कार्यकर्ता 2019 के चुनाव को लक्ष्य करके पूरी सक्रियता से पार्टी के पूर्व में किए गए जनहित कार्यों को जनता के बीच रखें। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी सिराज मेहंदी ने शहर के एक होटल में उनके स्वागत हेतु एकत्र कांग्रेस जनों के बीच कही, उन्होंने कहा तीन राज्यों में कांग्रेस की विजय कांग्रेस की किसानों व नौजवानों के उत्थान की सोच व राहुल गांधी की मेहनत और सर्वधर्म समभाव की नीति है और भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले बाजी को करारा जवाब है उन्होंने कहा अयोध्या(फैजाबाद) लोकसभा के पूर्व सांसद रहे डॉ निर्मल खत्री जैसे विकास की सोच रखने वाले व्यक्ति का लोकसभा पहुंचना आज की जरूरत है हमारी जानकारी में है कि अयोध्या फैजाबाद के विकास के बड़े-बड़े कार्य डॉक्टर खत्री के कार्यकाल में हुए थे अतः कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ डॉक्टर खत्री को पुनः विजय बनाने के लिए अभी से अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जोड़ने का काम करें वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी सिराज महेंदी के स्वागत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,महानगर कांग्रेस के प्रभारी सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य व महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,महामंत्री वेद सिंह कमल,सचिव मुस्लिम शेख,सेवादल के संजय वर्मा,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशा राम यादव,सचिव मोहम्मद अहमद टीटू,सचिव नंद कुमार सोनकर,इश्तियाक सलमानी,मिर्जा जफर हसन बब्लू,राजकुमार पाण्डेय,नौशाद अहमद,लल्ला यादव आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …