अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद अशफ़ाक़ के शहादत दिवस पर पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरेशी माटी रतन सम्मान प्रदान करेंगे। शहादत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री कुरेशी होगें।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि पूर्व राज्यपाल 18 दिसम्बर को दोपहर बाद 5 बजे लखनऊ से फैजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में करेंगे। 19 दिसम्बर को शहादत दिवस एवं माटी रतन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें श्री कुरेशी समारोह के बाद 3बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पाण्डेय के अनुसार समारोह में शांति सिंह स्मृति गरीब छात्र वृत्ति, गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता, डा शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रसस्ति पत्र भी पूर्व राज्यपाल ही प्रदान करेंगे।
समारोह में माटी रतन सम्मान के लिए चयनित इतिहासकार सै नसीर अहमद भी 18 दिसम्बर को हैदराबाद से फैजाबाद पहुचकर रात्रि विश्राम एक होटल में करेंगे तथा 19 दिसम्बर को माटी रतन सम्मान ग्रहण करके लखनऊ चले जाएगें जबकि क्रांतिकारी लेखक सुधीर विद्यार्थी, योगेश प्रवीन बुधवार को फैजाबाद पहुचकर समारोह में शामिल होगें।
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …
68 Comments