-स्वच्छता से स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनेगा : एच.के. यादव
अयोध्या। रविवार को मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों व कर्मचारियों के एक साथ मिलकर प्रधान डाकघर, मण्डल कार्यालय तथा पोस्टल कालोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सफाई भी किया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने एकजुट होकर कालोनी में रह रहे कर्मियों को आसपास साफ सफाई एवं कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने का सन्देश दिया साथ मण्डल कार्यालय के अलमारी व रैक पर रखे पुराने फाइलों की सफाई किया ।
इस अवसर पर श्री यादव ने कार्यालय की सुंदरता को सवारने के लिए एक एक कर्मचारी को मार्ग दर्शित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ रखकर महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण होगा । हम सब को खुद को स्वच्छ रखते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थलो पर गन्दगी फैलाने वालों तथा बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे महात्मा गांधी के सपनों का भारत निर्माण किया जा सके । साथ ही यह भी कहा कि भारत स्वच्छ अभियान में डाक कर्मी द्वारा समय समय लोगो को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा जिससे भारत को बीमारियों से मुक्त, एवं स्वच्छ रखकर प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके ।
साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने पुनः भारत को स्वच्छ बनाने का सपना संजोया है उनका साथ ही भारत को बीमारी मुक्त, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाएगा और बताया कि गन्दगी के कारण देश में तरह तरह की बिमारी जन्म ले रही है इसकी लड़ाई हम अपने आस पास की साफ़ सफाई करके ही बीमारियों को दूर भगा सकते है इसके लिए हमे अपने घरो एवं उसके आस पास से ही साफ़ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, दीपक तिवारी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, राम बहादुर यादव, पवन पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, चन्द्रेश वर्मा, अनामिका, अर्चना यादव सहित दर्जनों मौजूद रहे ।