-हनुमान गढ़ी, लता मंगेशकर चौक, अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पर लगाया जायेगा स्टाल, होम डिलेबरी सुविधा भी शुरू
अयोध्या। अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव के निर्देश पर हनुमान गढ़ी, लता मंगेशकर चौक, अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन, अयोध्या रोडवेज, तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को आसानी से श्री राम जन्मभूमि स्मारक डाक टिकट को उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगवाया गया । गौरतलब है कि जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक टिकट जारी किए गए थे स सूच्य है कि डाक टिकटों के माध्यम से ऐतिहासिक महत्व के घटनाक्रमों, विचारों, व्यक्तित्वों, इमारतों आदि को सृजनात्मकता के साथ संरक्षित किया जाता है।
श्री यादव ने बताया कि इन डाक टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है, कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से रामभक्ति की भावना है और ’मंगल भवन अमंगल हारी’, जैसी लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है । इनमें सूर्यवंश के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश देती है। इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है, जो देश को सदैव गतिमान रहने का सन्देश देती है । मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी ही बारीकी से इन डाक टिकटों पर दर्शाया गया है ।
इसमें पंच तत्वों का दर्शन निहित है जिसे तैयार करने में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है । ’इन स्मारक डाक टिकटों को बनाने में सरयू नदी का जल, राम जन्म भूमि की मिट्टी और चंदन का प्रयोग किया गया है’ साथ ही श्री यादव ने यह भी बताया कि बढ़ते मांग पर मण्डल के सभी डाकघरों के अलावा हनुमान गढ़ी, लता मंगेशकर चौक, अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन, अयोध्या रोडवेज, तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टाल लगाकर तथा होम डिलेबरी की सुविधा से श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का डाक टिकटों की बिक्री किया जायेगा ।
सुगन्धित एवं खूबसूरत फ्रेम में जड़ित स्मारक डाक टिकट मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है जिसे घर के मंदिर, ड्राइंग रूम में सोविनियर के रूप में रखा जा सकेगा । होम डिलेबरी के लिए 8004003625 तथा 9415140809 पर सम्पर्क करना होगा ।