in

5-जी प्रयोग से कई सिस्टम हो जायेंगे ऑटोमेटिक गतिशील: दिनेश सिंह

5-जी इंडस्ट्रीयल इंटरनेट ऑफ थिग्स विषय पर कार्यशाला का चौथा दिन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 ई0 टी0 संस्थान एवं ए0आई0टी0 बैंगलोर के संयुक्त संयोजन में “5-जी इंडस्ट्रीयल इंटरनेट ऑफ थिग्स“ विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के चौथे दिन आज मुख्य विशेषज्ञ मोतीलाल नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज के डॉ0 दिनेश सिंह ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 5-जी के प्रयोग से आने वाले समय में कई सिस्टम ऑटोमेटिक गतिशील हो जायेंगे। इसके परिणाम स्वरुप कुछ वर्षो में एनर्जी मैनेजमेन्ट एवं ट्रान्सर्पोटेशन सिस्टम के अपग्रेडेशन से अरबों रुपये की बचत होगी।विशेषज्ञ के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के डॉ0 पवन कुमार मिश्र ने 5-जी सेलुलर सिस्टम के इन्ट्रोडक्शन पर अपना विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिवाइस आर्किटेक्चर की कार्यप्रणाली की प्रक्रिया पर विस्तार से साझा किया। डाॅ0 मिश्र ने वेव मैसिव, मल्टीपल इनपुट, मल्टीपल आउटपुट एवं स्मार्टर डिवाइस के होने वाले प्रयोग एवं कार्य करने पर प्रकाश डाला। मोतीलाल नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान प्रयागराज से डॉ0 रजिथा ने आई0 ओ0 टी0 एण्ड कम्प्यूटर विजन फॉर इण्डस्ट्रियल विषय पर प्रतिभागियों को रोचक एवं उपयोगी जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में रिसर्च एवं पेटेन्ट की अंसीम संभावना है। कार्यशाला की सचिव इं. समृद्धि सिंह ने बताया कल मुख्य वक्ता के रुप में आई0 आई0 टी0 खडकपुर से प्रो0 चेतना सिंगल, आई0 आई0 टी0 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रो0 आर0 एस0 सिंह एवं डॉ0 एन0 एस0 राजपूत का विशेष होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अतुल सेन सिंह ने किया। अतिथियो का स्वागत इं0 मनीषा, इं0 शाम्भवी शुक्ला एवं सुप्रिया त्रिवेदी द्वारा किया गया। कार्यशाला में डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं0 आर0के0 सिंह, इं0 विनीत सिंह, इं. चन्दन अरोड़ा, इं. प्रवीन मिश्र, अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, रजनी मौर्या, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इं.पीयूष राय, इं0 दिलीप यादव, इं0 सुनील प्रभाकर, इं0 सौहार्द ओझा, इं0 शिक्षा जैन, इं0 आशीष पाण्डेय, इं0 निधि प्रसाद, इं0 रजनीश पाण्डेय, इं0 शाम्भवी शुक्ला, इं0 प्रदीप कुमार, इं0 अमित भाटी, इ0ं अमित भारद्वाज, इं0 प्रेम शंकर, इं0 दीपक कोरी, इं0 मुरली, इं0 अमितेश, इ0ं दीपक खरे, इ0ं चन्द्रशेखर वर्मा, इं0 महेश चैरसिया, इं0 आशुतोष मिश्रा सहित अन्य शिक्षक, प्रतिभागी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

वोटर सेल्फी प्वाइंट व हस्ताक्षर अभियान का हुआ उद्घाटन

अन्याय के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत: धनराज खत्री