The news is by your side.

तकनीक में सुधार के लिए एकीकृत उन्नत 3D सॉफ्टवेयर उपयोगी

“कम्प्यूटर एडेड डिजाईन और कम्प्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग” विषय पर कार्यशाला

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान व डॉ0 अम्बेडकर तकनीकी संस्थान, बेंगलुरु के संयुक्त संयोजन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सोमवार को सात दिवसीय “कम्प्यूटर एडेड डिजाईन और कम्प्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ,कानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 नीरज सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अम्बेडकर तकनीकी संस्थान, बेंगलुरु के आचार्य के0 नारायण अप्पा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कैड-कैम साॅफ्टवेयर का बहुत उपयोग है। इसके माध्यम से डिजाईन करने और परियोजनाओं के प्रबन्धन से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षण में कैड-कैम की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि डॉ0 नीरज सिन्हा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों में जागरूकता बढ़ाना है। शोध के नवीनतम उपकरण एवं तकनीकी में सुधार के लिए एकीकृत उन्नत 3डी0 साफ्टवेयर बहुत ही उपयोगी है। डाॅ0 नीरज ने माॅडल के लिए एन0एक्स डिजाईन साफ्टवेयर के उपयोग एवं उनके निर्माण पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र नेे कैड-कैम की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सात दिवसीय कार्यशाला का संचालन तकनीकी विशेषज्ञ डॉ0 गनाप्रसाद द्वारा संचालित किया जायेगा। जिसमें एम0एन0एन0आई0टी0 इलाहाबाद, एम0एम0एम0 गोरखपुर, एन0आई0टी0 सुल्तानपुर तथा अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। कार्यशाला की रुप रेखा इं0 नीतेश दीक्षित ने रखी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो.रमापति मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंटकर किया। कार्यशाला का संचालन इं0 कृति श्रीवास्तव तथा इं0 आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इं0 अनुराग सिंह ने किया।
इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह,इं0 उमेश वर्मा, इं0 सुनील सहाय, इं0 रमेश यादव, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव इं0 अंकित श्रीवास्तव, इं0 दिलीप यादव, डॉ0 वंदिता पाण्डेय, इं0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, इं0 चन्दन अरोड़ा, इं0 श्वेता मिश्र, इं0 आर के सिंह, डॉ0 महिमा चैरसिया, इं0 अतुल शर्मा, इं0 मनोज कुमार वर्मा, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 अखिल विक्रम यादव, इं0 कौशल किशोर गुप्ता, इं0 रमेश मिश्र, इं0 अवधेश दीक्षित, इं0 रजनीश पाण्डेय, इं0 अवधेश मौर्य, डॉ0 अतुल सेन, इं0 आशुतोष मिश्र, इं0 विनीत सिंह, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.