in , ,

वोटर सेल्फी प्वाइंट व हस्ताक्षर अभियान का हुआ उद्घाटन

आइये सेल्फी लीजिए और शेयर कीजिये का दिया संदेश

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील सदर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में कोई मतदाता वोट डालने से न छूटे……..के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 6 मई 2019 को मतदान में प्रतिभाग हेतु हस्ताक्षर अभियान तथा वोटर सेल्फी प्वाइंट (आइये सेल्फी लीजिये और शेयर कीजिये) का फीता काटकर किया शुभारम्भ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्धि मतदाताओं के साथ ली सेल्फी।
उन्होनें जनपद के सभी मतदाताओं को सन्देश दिया कि सभी मतदाता 6 मई 2019 को मंे निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें और दूसरे को भी प्रेरित मतदान के लिये करें और अच्छी सरकार चुने। 6 मई को अयोध्या मतदान करेगा। 6 मई को देश का महात्योहार। मेरा वोट मेरी ताकत, महिला, पुरूष हो या दिव्यांग शत् प्रतिशत करेेंगे मतदान। 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार, वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार। निष्पक्ष, निर्भीक होकर करें नैतिक मतदान। जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार!! इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास, एडीएम नगर वैभव शर्मा, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता, तहसीलदार सदर मनोज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नगर अभिचल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अयोध्या दयाशंकर त्रिपाठी, कानूनगो नगर सुधांशु शेखर, काननूगो अयोध्या अमित कुमार सिंह आदि व बड़ी संख्या मंे दिव्यांग, युवा, महिला व वृद्ध मतदाताओं ने वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुये।

मतदान प्रोत्साहन के लिए होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिये सभी विद्यालयों को 08 अपै्रल को अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, 10 अपै्रल को सभी छात्र/छात्रायें वोट डालने की महत्ता पर अपने अभिभावक को पत्र लिखेगें जिस पर अभिभावक हस्ताक्षर करेंगे, 11 अपै्रल को स्लोगन/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, 15 अपै्रल को ईवीएम प्रदर्शन (विद्यालय अपने-अपने सह निर्वाचन अधिकारी/वीडियो कार्यालय से सम्पर्क करें), 27 अपै्रल को हिन्दी निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, 30 अपै्रल को रैली का आयोजन तथा 01 मार्च को महा रैली का आयोजन करने के निर्देश दिये है। उन्होनें राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या को 18 अपै्रल को जनपद स्तर पर साईकिल रैली का आयोजन करने तथा एसएसबी अयोध्या को 25 अपै्रल को विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिये है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समस्त विद्यालय अपने-अपने विद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतियोगियों के नामों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे जिनको जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि समस्त विद्यालय निर्वाचन से सम्बन्धित एक चित्र अपने विद्यालय के चारदिवारी या बाउण्ड्री पर बनायें एवं फोटोग्राफ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करायें। उन्होनंे बताया कि समस्त शैक्षिण संस्थान चुनाव आयोग के अधीन है, सभी उक्त कार्यक्रम संचालित करायें अन्यथा की स्थिति में विभागीय एवं विधि कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रंजिशन महाविद्यालय प्रशासन ने फर्जी फंसाया: शुभेन्द्र प्रताप सिंह

5-जी प्रयोग से कई सिस्टम हो जायेंगे ऑटोमेटिक गतिशील: दिनेश सिंह