The news is by your side.

प्रदूषित पानी से परेशान किसानो के समर्थन में उतरी करणी सेना

किसानों के साथ दमन बन्द करे यश पेपर मिल, नही तो होगा आन्दोलन: सनी सिंह

फैजाबाद। अवध प्रान्त करणी सेना युवा मोर्चा बैठक शहर के एक गेस्ट हाउस में बतौर संयोजक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष सनी सिंह ने सरायराशी राजेपुर जहां किसानों के साथ यश पेपर मिल के गंदे नाले द्वारा किसानों के फसलों और पशुओं को नुकसान पहुँचाया जा रहा है उसके लिये आवाज उठाते हुए कहा अगर सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों के 3,000 बीघा जमीन के अतिक्रमण व अवैध नाले को बन्द नहीं कराती है तो इसके लिए करणी सेना सड़क पर आन्दोलन करने को मजबूर होगी। कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश संरक्षक पूर्व प्राचार्य डाॅ. एच.बी. सिंह ने आरक्षण के खिलाफ बोलते हुए कहा कि करणी सेना सरकार से निवेदन करती है कि आरक्षण का लाभ समाज के प्रत्येक गरीब को उपलब्ध कराये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष वीरु सिंह ने कहा करणी सेना प्रत्येक गरीब परिवार के साथ है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा हमारी लड़ाई प्रत्येक गरीब परिवार के हक के लिये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजा मानसिंह संचालन जिला प्रवक्ता सुमित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, कृष्ण चन्द्र सिंह, रूद्र आदित्य प्रताप सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, पवनधर द्विवेदी, सुल्तानपुर दियरा स्टेट के राजा प्रतीक शाही, रोहित दूबे, आलोक, बृजेन्द्र, नीलेश, श्वैतांक सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.