1
सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार के निकट पाठक के पुरवा के पास शारदा सहायक नहर में युवक ने छलाँग लगा दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया।मौके पर पहुँची पुलिस तलाश में जुटी समाचार प्रेषण तक पता नही चल सका।
रविवार को दोपहर कटरौली मजरे पाठक पुरवा निवासी राजेन्द्र 40पुत्र सुन्दर ने भरी नहर में छलाँग लगा दिया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक शराब के नशे में था और लोगों के मना करने पर नही माना और नहाने की नीयत से नहर में कूद गया है।नहर में कूदने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुँची रौनाही पुलिस तलाश में जुटी है पूछे जाने पर एस आई राजेन्द्र यादव ने बताया कि तलाश करायी जा रही है अभी तक कही पता नहीं लग पाया है।