मृतकों में मां-बेटा शामिल
बीकापुर-फैजाबाद। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चैरे बाजार मार्ग पर बारात से लौट रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो पेड़ से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गयी। मृतकों में बाइक सवार मा-बेटा शामिल है।
चैरे बाजार मार्ग पर निधियावां के पास बारात से लौट रही बोलेरो की अचानक आई बाइक से टक्कर हो गयी। अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से जा टकराई जिससे बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गये जिनमें से दो की हालत गम्भीर है।
तोरोमाफी से बाइक पर सवार होकर पन्नालाल कसौधन की पत्नी 52 वर्षीय दुर्गेश देवी व उनका 25 वर्षीय पुत्र नितिन कसौधन इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत के शिकार बने। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर पहुंचाया जहां दो की हालत गम्भीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। जिला चिकित्सालय रिफर किये गये 24 वर्षीय राजू निषाद पुत्र तुलसीराम निषाद निवासी सुखदेवी का पुरवा भदेसर थाना बीकापुर की हालत अत्यंत गम्भीर थी जिसके कारण उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। बोलेरो सवार 26 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम जानकीपुर बीकापुर का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। इस दुर्घटना में बोलेरो यूपी 40 एस 5057 का अगला हिस्सा जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक भी चकनाचूर हो गयी है।