1
सम्पूर्ण विश्व को भाया भारत का राजयोग
फैज़ाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में रामनगर में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले भारत ने विश्व को शून्य दिया और अब समूचा विश्व भारत का राजयोग कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शाखा व नगर सह भी, योग शिविरों का आयोजन किया गया ट्रांसपोर्टनगर के वैभव पैलेस में, शिवदासपुर में योग शिवरों का आयोजन हुआ । जहां प्रशिक्षक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ प्रेमचन्द्र पाण्डेय, अनीता द्विवेदी, सफ़िया, इमरान, राशिदा, श्रेयश, जयेश, विवेक मिश्र, सौरभ मिश्र, शिव मूर्ति मिश्र, डॉ एस के पांडेय, आदि के साथ बच्चे युवाओ , छात्रों और महिलाओं ने भागीदारी की।