सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाज पर गार्ड की नौकरी कर रहे थाना क्षेत्र के ही बरई खुर्द निवासीअजय बहादुर सिंह40 वर्ष पुत्र रघुपति सिंह रात में ड्यूटी के समय लखनऊ से फैजाबाद की तरफ जा रही ट्रक संख्या यू पी 30 टी 4845 बूथ क्रास करने के लिए एक लेन से दूसरे लेन में जाने का प्रयास किया। उसी बीच ड्यूटी पर खड़ा गार्ड उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्द नाक मौत हो गयी।घटना को देखते ही टोल पर तैनात अन्य कर्मी दौड़े लेकिन चालक गाड़ी छोड़ कर भग निकला। गाड़ी का खलासी व ट्रक को पकड़ कर पुलिस को घटना की सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है।पूछे जाने पर कार्य वाहक थाना प्रभारी जमुना प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पी एम को भेजा गया है।और पकड़े गये ट्रक पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सड़क दुर्घटना में टोल कर्मी की मौत
7