अयोध्या । स्वर-सुरभि-संस्थान, फै़ज़ाबाद तथा साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 28 अक्टूबर, 2018 तक रामघाट अयोध्या स्थित विवेक सृष्टि के सभागार में दो दिवसीय संगीत कार्यशाला एवं भूतपूर्व संगीत-छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक डाॅ0 सुरभि पाल, अध्यक्ष, संगीत विभाग, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने बताया कि भूतपूर्व छात्र-मिलन-समारोह का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच एक सुखद-सम्बन्ध बनाना तथा निर्जीव हो चुके संपर्कों को पुनर्जीवित करना है। इस कार्यक्रम में संगीत-विद्यार्थियों को दो दिन में अलग-अलग सत्रों में संगीत के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. आर.एन. राय, मुख्यनियन्ता, अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद ने आयोजक के प्रयासों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्त रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य डाॅ0 चैतन्य ने तथा संचालन एवं संयोजन सुभधुर शास्त्री ने किया।
Check Also
पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल्कीपुर। खण्डासा …