Breaking News

शक्ति प्रोजेक्ट से एक सूत्र में जुड़ेगा कांग्रेस परिवार: मक्कड़

कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर लांच हुआ शक्ति प्रोजेक्ट

फैजाबाद। कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो कि भारत के हर शहर ,हर गांव, हर ब्लॉक ,और हर बूथ में रहते हैं। कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ जुड़ना चाहती हैं ,उनकी आवाज सुनना चाहती है तथा उनकी मदद से कांग्रेस पार्टी का संदेश हर भारत वासी तक पहुंचाना चाहती है इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रोजेक्ट शक्ति लांच किया है। जिसके माध्यम से पूरा कांग्रेस परिवार एक सूत्र में जुड़ेगा और एक दूसरे को शक्ति प्रदान करेगा, उक्त बातें शक्ति प्रोजेक्ट के उत्तर प्रदेश प्रभारी सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर शक्ति प्रोजेक्ट को लांच करते हुए कहीं। कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि प्रोजेक्ट के प्रभारी श्री मक्कड़ ने शक्ति से जुड़ने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने का सुझाव उपस्थित कांग्रेस जनों को दिया। प्रथम अपना मोबाइल एवं चुनाव पहचान पत्र अपने साथ रखें तथा उसमें पहचान पत्र संख्या दे !द्वितीय दिए हुए मोबाइल चित्र के अनुसार अपनी पहचान पत्र संख्या को मैसेज बॉक्स में टाइप करके 970 21999 11 पर भेज दे। तृतीय आप को शक्ति में सफल पंजीकरण करवाने पर पंजीकरण का मैसेज आएगा एवं कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से एक फोन काल मैसेज भी आएगा उन्होंने कहा ध्यान रखें अपना चुनाव पहचान पत्र संख्या सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से ही भेजे तथा एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही पंजीकरण करवाएं। इसी तरह कांग्रेस का जो कार्यकर्ता रेफरल के रूप में सदस्य बनाएगा उसे जुड़ने वाले का वोटर आईडी कार्ड नंबर स्पेस देकर उस कार्यकर्ता का मोबाइल नंबर देना होगा ,जिससे कितने लोगों को पार्टी में जोड़ा गया ये मालूम होता जाएगा, कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने शक्ति प्रोजेक्ट के लांच के दौरान कहां जो कांग्रेस कार्यकर्ता रेफेरर के रूप में 500 लोगों को जोड़ेगा वह कांग्रेस पार्टी का जिला महासचिव बनाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव सुनील पाठक ,जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक महानगर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने शक्ति प्रोजेक्ट को कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण एवं मजबूत कदम बताया और कहा इससे असली मेहनत उन कार्यकर्ताओं की सामने आएगी जो पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना चाहते हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक माधव प्रसाद, एआईसीसी सदस्य केके सिंहा ,उग्रसेन मिश्रा, इकबाल मुस्तफा, जगदीश श्रीवास्तव ,सुनीता निषाद, जनार्दन सिंह, अशोक कनौजिया ,मंसाराम यादव ,हरजीत सलूजा ,मृत्युंजय श्रीवास्तव ,रामकुमार ओझा ,अब्दुल हकीम, वेद सिंह कमल ,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान ,अशोक कुमार सिंह ,राकेश बंसल ,महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधु पाठक, शहर अध्यक्ष सविता यादव ,शालिनी पांडे ,छात्र संगठन जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ,अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष महमूद अहमद ,युवक कांग्रेस के शरद शुक्ला ,रणजीत सिंह ,करण त्रिपाठी ,खेलकूद के विजय यादव ,व्यापार प्रकोष्ठ के अंकित जैन ,सैनिक प्रकोष्ठ के सुरेंद्र सिंह सैनिक, किसान प्रकोष्ठ के घनश्याम तिवारी, फरीद सलमानी, सियाराम वर्मा ,दिनेश शुक्ला ,घनश्याम सिंह ,शैलेंद्र मणि पांडे करम राज यादव, सरदार मनिंदर सिंह , दीप नारायण शुक्ला ,मोहम्मद आरिफ, डीएन वर्मा ,धर्मेंद्र सिंह पास्टर ,दीपक यादव, मनसूर खां, मुस्तफा खां, अवधेश तिवारी ,श्रीनिवास शास्त्री पोद्दार ,तारिक रुदौलवी, अतीक उर रहमान ,मंगेश सिंह ,अखिलेश गौतम, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद बशीर घोसी ,दयाशंकर तिवारी ,विजय पांडे ,राजबहादुर यादव प्रभात कुमार शर्मा रंजीत सोनकर चंचल सोनकर बसंत मिश्रा आदि प्रमुख लोग रहे।

इसे भी पढ़े  जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

देश विदेश के विशेषज्ञों का अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रिटिंग एण्ड पैकेजिंग पर मंथन

-अवध विवि में अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.