मंदिर–मस्जिद के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं बीजेपी : सभाजीत सिंह

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

आप नेता ने लगाया आरोप‚ कहा जनता का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रही भाजपा 

फैजाबाद। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि  भारतीय जनता पार्टी  अयोध्या में मंदिर मस्जिद के नाम पर  प्रदेश व देश का माहौल खराब करना चाहती है  जनता के बुनियादी सवाल है  उस से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है  जबकि सारा देश जानता है  यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में है  और सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आएगा  देश की जनता उसे मानेगी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पूर्व ही इस मुद्दे को हवा देना सिर्फ लोगों को गुमराह करना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है  मंदिर मस्जिद के नाम पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए अयोध्या का इस्तेमाल करने वाले  राजनीतिक दल का  जनता की बुनियादी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है आम आदमी पार्टी ने मंदिर मस्जिद के नाम पर बीजेपी देश प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि केंद्र में साढे 4 साल प्रदेश में डेढ़ साल से सरकार चलाने वाली बीजेपी अयोध्या के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं किया और अब जब देश के 5 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 6 महीने में  लोकसभा का चुनाव होना है बीजेपी उससे जुड़े अन्य संगठन राम मंदिर के नाम पर देश प्रदेश में माहौल खराब करना चाहती  हैं

अयोध्या में नहीं है रोजगार का एक भी  साधन

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अयोध्या में  रोजगार का  एक भी संसाधन नहीं है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सभाजीत सिंह ने कहा कि जब से मंदिर आंदोलन शुरू हुआ अयोध्या फैजाबाद में रोजगार के एक भी नए संसाधन नहीं लगे जिसकी वजह से  बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में अयोध्या फैजाबाद से पलायन कर दूसरे जिलों में राज्य में जाना पड़ता है । तीर्थयात्रियों का आगमन ही अयोध्या वासियों के लिए रोजी रोटी का माध्यम बनता है ।

चिकित्सा के संसाधन नहीं

अयोध्या फैजाबाद इलाज किस संसाधन का बहुत बड़ा गांव है सामान्य से सामान्य बीमारी व दुर्घटना होने पर जिला चिकित्सालय, अयोध्या श्री राम चिकित्सालय इलाज की सुविधा लोगों को नहीं दे पाते लोगों को मजबूर होकर लखनऊ की तरफ जाना पड़ता है स्थानीय स्तर पर इलाज के पर्याप्त संसाधन ना होने से बहुत सारे लोगों के रास्ते में ही मौत हो जाती है सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का अभाव डॉक्टर की कमी सरकार नहीं पूरा कर पाती जबकि अयोध्या फैजाबाद में दूसरे आसपास के जनपदों के लोग इलाज कराने आते हैं ।

उच्च शिक्षा के संसाधन का अभाव

आम आदमी पार्टी का कहना है कि मंदिर मस्जिद आंदोलन की वजह से पिछले 30 सालों में अयोध्या फैजाबाद जिले में उच्च शिक्षा के एक भी नए संसाधन सरकार की तरफ से नहीं बने जनपद की युवाओं को रोजगार परक शिक्षा लेने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है सरकारे उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण संसाधन छात्रों को नहीं उपलब्ध करा पा रही है लोगों को मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर लोगो को उलझाऐ  रखना चाहती ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya