-उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता व सीएलआईए को किया गया सम्मानित
अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय फैजाबाद में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गयी जिसमें निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिकर्ताओं ने बढ चढ कर भाग लिया। वरिश्ठ मण्डल प्रबन्धक श्रीचन्द्र सिंह दास्पा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता, विकास अधिकारी, सी0एल0आई0ए0 को बीमा सेवा मेडल व बीमा सेवा शील्ड से सम्मानित किया। अपने संदेश में उन्होने बताया कि आजादी के बाद 1956 में अपनी स्थापना से हीं भारतीय जीवन बीमा निगम राश्ट््र सेवा, समाज सेवा को समर्पित है।
श्री दास्पा ने बताया कि इस वित्तीय वर्श में फैजाबाद मण्डल 98926 दावों में रू0 491 करोड भुगतान कर चुका हैं जिसमें रू0 104 करोड मृत्यु दावे का भुगतान किया गया। कोविड से असमय मृत्यु होने वाले 303 दावों में 6 करोड से अधिक धनराशि का भुगतान किया गया। उन्होने बताया कि रोजगार सृजन में भी फैजाबाद मण्डल अच्छा कार्य कर रहा है। इस वर्श अब तक 573 बेरोजगार नौजवान अभिकर्ता के रूप में भर्ती हुए और अब शानदार भविष्य के निर्माण हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में जुडकर अपने सपने सच करने का आह्वान किया।
उन्होने बताया कि अभी भी फैजाबाद मण्डल की अधिसंख्य आबादी बीमें के लाभ से वंचित है। अभिकर्ताओं से बीमा जागरूकता अभियान चलाकर सबको बीमें से आच्छादित करने की अपील की। उन्होने आजादी के 75 वर्शगांठ पर फैजाबाद के सभी सम्मानित बीमाधारकों, नागरिकों, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं को बघाई दी तथा सबके सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। समारोह में विपणन प्रबंधक डी0 के0 पाण्डेय, प्रबन्धक बैंक इन्श्योरेन्स एस0 पी0 गुप्ता, प्रबन्धक कार्यालय सेवा एस0 के0 श्रीवास्तव, प्रबंधक विक्रय ए0 एन0 दूबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री अग्रज सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अंकित कुमार व अनेकों अभिकर्ता, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।