हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नशामुक्त व कोविड से बचावे हेतु दिलायी गयी शपथ

अयोध्या। 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे मण्डल एवं जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा आयुक्त आवास एवं आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के 74 वर्ष पूरे हो चुके है और हम लोग 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमारा देश इन 75 वर्षो में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हमने साइंस टेक्नोलॉजी, विकास, कल्याण, खाद्यान्न उत्पादन में आत्म निर्भरता प्राप्त की है।

वर्तमान सरकार द्वारा जहां उत्तर प्रदेश पिछली सरकारों में विकास के अंतिम पायदान पर रहता था आज हम लोग विकास के क्षेत्र में देश के राज्यों में प्रथम पंक्ति में आ गये तथा सुरक्षा एवं सैन्य क्षेत्र में हम लोगों में पूरी आत्मनिर्भरता प्राप्त की है तथा विश्व की शक्तियों में गणना होने लगी है। आजादी के 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूं तथा सभी से आह्वान करता हूं कि अमर शहीदों को नमन करें तथा उनके बताये मार्गो पर चलकर देश एवं प्रदेश तथा मण्डल का विकास करें।  उक्त अवसर पर कोविड मुक्त के लिए काम करने, सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास हेतु कार्य करने का आहवान किया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा अशोक का अन्य सहयोगी अधिकारियों के साथ पौधा लगाया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन शिवपूजन, अपर आयुक्त न्यायिक रवि श्रीवास्तव, संयुक्त विकस आयुक्त अरविन्द जैन, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी अशोक कुमार शाहू, विशेष सहायक श्री सच्चिदानन्द सहित आयुक्त कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, सहायक, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे

इसे भी पढ़े  स्टार कैरियर इंस्टिट्यूट के छात्रों को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 75वाँ स्वतंत्रता दिवस/अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने आवास एवं कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा इसके पूर्व में राजकीय उद्यान में जाकर अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद विस्मिल, रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिड़ी एवं अशफाक उल्ला खां के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उक्त अवसर पर उद्यान विभाग एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह आदि गणमान्य की उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता के अवसर पर सेनानियों के परिवारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आजादी के 74 वर्ष पूरे हो गये है। यह 75वाँ स्वतंत्रता दिवस है इसलिए अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा नशामुक्त एवं कोविड से बचावे हेतु शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी लव कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता तथा अनेक कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर उप सूचना निदेशक, विशेष कार्याधिकारी राम अचल, प्रशासनिक अधिकारी नाजिर सदर, कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी, अपर सूचना अधिकारी/लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षकसंजीव गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज  ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर न्यायिक अधिकारी एवं बार के सदस्य उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। उक्त अवसर पर निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी। जिला चिकित्सालय के अलावा सीएचसी/पीएचसी में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरूषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। मलिन बस्तियों, कुष्ठ आश्रमों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया तथा फल/मिष्ठान वितरण किया गया। जिला कारागार में भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया तथा सभी ने नशामुक्त करने एवं कोविड से बचाने की शपथ ली। सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया।

इसे भी पढ़े  किसी को नहीं होगा कोई नुकसान, प्रभावितों का किया जाएगा पुनर्वास : वेद गुप्ता

गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में न्याय, स्वतंत्रता, समानता, एवं बंधुत्व की भावनायुक्त माहौल के बीच कांग्रेस नेता घनश्याम त्रिपाठी एवं प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने झंडारोहण किया । उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने कहा की महामारी के बाद उत्पन्न नकारात्मक माहौल से पूर्ण रूप से आजादी पाने के लिए हमें हर छड़ तन और मन से एक दूसरे के प्रति सकारात्मक व्यवहार करते रहने और उज्जवल भविष्य के लिए आशान्वित रहने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला, उमेश पांडेय, आर डी पांडेय, ओपी मिश्रा, रामसूरत तिवारी, अरविंद कुमार, विश्वजीत मौर्या, सुधा पांडेय, हंसराज यादव, शिव बहादुर शुक्ला, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya