in ,

ओलांपिक खिलाड़ियों के सम्मान में 22 युवाओं ने किया रक्तदान

अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के दिन ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक विभाग में टीम नमस्ते अयोध्या के संस्थापक अखिलेश सिंह एवं सास्वत कैरियर इंस्टिट्यूट के प्रबंधक की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें उदय उम्मीद एक आस संस्था का भी सहयोग रहा। समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने बताया की शिविर का शुभारंभ डा. डीके सिंह ने फीता काट कर किया. उन्होंने जानकारी दी कि आज के दिन 40 लोगों ने नामांकन के साथ 22 युवाओं ने रक्तदान किया. आज की रक्तदान शिविर डॉ आर के प्रजापति डॉ. सतीश वर्मा डॉ राणा प्रताप सिंह डॉक्टर नीरज कुमार अशोक मौर्य एवं ब्लड बैंक विभाग के स्टाफ की देखरेख में आयोजित हुआ।

शिविर में अखिलेश सिंह नरेंद्र मोरिया अमित कुमार रमाकांत सक्सेना प्रशांत अशोक मौर्य प्रणव तिवारी अनुभव सनी विश्वकर्मा रोहित पांडे शरद साहू अमन के के पांडे आदि लोगों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारंभ के पश्चात ब्लड बैंक में मौजूद रक्तदाताओं मौजूद स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों एवं ब्लड बैंक स्टाफ को संबोधित करते हुए रक्त कोष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने बताया कि रक्त कोष में विभिन्न रोगों जैसे डेंगू बर्न ट्रामा प्रसव के मरीजों एवं असाध्य रोग जैसे कैंसर थैलेसीमिया हीमोफीलिया मैं उपयोग हेतु सभी प्रकार के रख एवं रक्त अवयव जैसे पीआरबीसी साइरोप्रेसिटेट एफएफपी एवं अफेरेसिस की भी सुविधा है।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

LIC फैजाबाद में मनाई गयी आजादी की 75वीं वर्षगांठ

राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा ने लगाया रक्तदान शिविर