फैजाबाद। समाजवादी पार्टी का जिला महासचिव बनने पर सपा कार्यालय लोहिया भवन में बख्तियार खाॅं का समाजवादी पार्टी ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस समारोह के आयोजक सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू व सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा ने सपा जिला महासचिव बख्तियार खाॅं का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष मो0 सुहेल ने किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि जिला महासचिव बख्तियार खाॅं पुराने समाजवादी हैं। इनके बनने से जिला कार्यकारिणी को विशेष सहयोग मिलेगा।
जिला महासचिव बख्तियार खाॅं ने स्वागत समारोह के आयोजकों को धन्यवाद दिया व सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव सहित पार्टी के सभी पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और विधान परिषद सदस्य आदि का आभार व्यक्त किया। समारोह के आयोजक पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू व सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यकों की हितैषी है। सपा सरकार में और सपा के संगठन में अल्पसंख्यकों को हमेशा बड़ी भागेदारी मिली है। दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा व आरएसएस के लोग मन्दिर-मस्जिद के नाम पर हिन्दू और मुसलमान को आपस में लड़ाकर नफरत की राजनीति करती है और देश व प्रदेश का माहौल खराब करने का काम करते हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिला महासचिव बख्तियार खाॅं का सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, इन्द्रपाल यादव, मनोज जायसवाल, जय प्रकाश यादव, मिर्जा सादिक हुसैन, महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, विशालमणि यादव रिक्की, हसन इकबाल, मो0 अपील बब्लू, शादमान खान, हरिशंकर यादव छोटू, रामभवन यादव, औरंगजेब खान, मो0 नौशाद, अर्जुन यादव सोमू, रिजवान हसनैन, शादाब खान, मो0 फरीद, राम अंजोर यादव, कृष्ण कुमार पटेल, वसी हैदर गुड्डू, मिन्टू श्रीवास्तव, फैजी फैजाबादी, छोटेलाल यादव, ओ0पी0 पासवान आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।
3