फैजाबाद। गुरूवार को मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे.बी. दुर्गापाल ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन डाकघर का आधार कार्ड अपडेशन केन्द्र का औचक निरिक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन डाकघर का आधार कार्ड अपडेशन केन्द्र तकनीकी कमियों के कारण कार्य नही कर रहा था जिससे प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्गापाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय इंजिनियर को तुरन्त बुलाकार आ रही कमी को दूर करवाने के साथ साथ अपने आधार को अपडेट कराते हुए दो दिन पूर्व उसी डाकघर में आधार कार्ड अपडेशन करवाने आये सेवानिवृत क्षेत्राधिकारी पुलिस नवरंग सिंह को फोन पर आग्रह करके बुलाकर उनका आधार अपडेट भी करवाया। इस अवसर पर नवरंग सिंह ने प्रवर अधीक्षक के निरीक्षण को सराहते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षण करने से जनता को शुलभ सेवाएं मिल सकेगा । इस दौरान श्री दुर्गापाल ने आधार कार्ड अपडेशन केन्द्र के डाकघरों को पत्र द्वारा निर्देशित किया कि इस प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किया जायेगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधान डाकघर सहित शहर में चैक स्थित फैजाबाद सिटी, साहबगंज, अयोध्या, कचेहरी के साथ ग्रामीण अंचल के द्विपदयीय डाकघर में आधार बनाने व अपडेट की सेवाएं उपलब्ध हैं । इसके साथ श्री दुर्गापाल अपने परिवाद निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विभागीय इंजीनियर अनुज यादव के साथ शाहगंज सहित बारुन, कुचेरा डाकघरों का भी औचक निरीक्षण किया ।
Check Also
देश विदेश के विशेषज्ञों का अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रिटिंग एण्ड पैकेजिंग पर मंथन
-अवध विवि में अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में …