The news is by your side.

युवा कांग्रेसियों ने निकाली सदभावना पदयात्रा

राजीव गांधी डिजिटल इंडिया के जनक : करन त्रिपाठी

फैजाबाद। महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सदभावना पदयात्रा निकाली गई इस सदभावना पद यात्रा रैली में महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यकर्ता एवं एनएसयूआई के समस्त छात्रों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाया। यह यात्रा सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क से लेकर रिकाबगंज स्थित कमला नेहरू भवन कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुई । तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने महानगर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस सदभावना पदयात्रा रैली का स्वागत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । निर्मल खत्री ने महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ,लोकसभा अध्यक्ष रणजीत सिंह, एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज खान को इस सफल पदयात्रा रैली के आयोजन के लिए उनकी तारीफ की इसके साथ समस्त युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
अध्यक्ष करण त्रिपाठी ने कहा कि राजीव गांधी हम सब युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं एवं राजीव गांधी जी ही डिजिटल इंडिया के असली जनक हैं क्योंकि उन्होंने ही 19वी सदी में आज के 21वी सदी के भारत की नींव रखी थी यह भारत उनके त्याग बलिदान और किए गए कार्य को कभी नहीं भूल सकता है। हम सभी युवा उनसे प्रेरणा लेकर इस समाज को बेहतर दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे । सदभावना पदयात्रा रैली में शिवम विश्वकर्मा,अवध किशोर तिवारी,अनस मुमताज, शाहरुख काजी,अनंतराम सिंह, म शाहिद, उमर मुस्तफा, राकेश तिवारी,विमलेश तिवारी, मनिंदर सिंह,कैफी उमर, इशाक भाई,अजय तिवारी , दीपक,गोविंद, आरिफ, फुरकान एवं अन्य युवा साथी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.