in ,

संगठन व सरकार के विचारो को लेकर कार्यकर्ता करें घर-घर चाय पर चर्चा : अलका मिश्रा

भाजपा द्वारा 12 से 22 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर हुई तैयारी बैठक

8 से लेकर 10 फरवरी तक मण्डलों में होगा सम्मेलनों का आयोजन

अयोध्या। भाजपा द्वारा 12 से 22 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर तीन आयामों की बैठक सहकारिता सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मेरा परिवार भाजपा का परिवार, लाभार्थी सम्पर्क योजना, कमल ज्योति विकास अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक में विधानसभा प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल संयोजक, महानगर व जिले के साथ आयामों के प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अलका मिश्रा ने कहा कि भाजपा की एक ऐसा दल है जो सत्ता प्राप्त करने के साथ राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना चाहता है। भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है। जनसंघ के रुप में दीपक और आज भाजपा के स्वरुप में कमल को लेकर कभी विचारधारा कमजोर नहीं हो पायी। वैचारिक कार्यकर्ताओं में कभी टूटन नहीं हुई। जिसके कारण आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। वहीं दूसरे दलों में लगतार विचाराधारा परिवर्तित होती रही। सरकार ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ समाजिक मुद्दों को भी प्राथमिकता दी। जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता, तीन तलाक, रक्तदान, जैसे मुद्दों को लेकर भी भाजपा अग्रसर हुई। उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पार्टी व सरकार के विचारों को लेकर घर घर जाय व चाय पर उनसे चर्चा करें। आगामी कार्यक्रमों के विषय में उन्हें जानकारी देने साथ उन्हें सम्मलित होने के लिए आमंत्रित भी करे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या को पयर्टन नगरी के रुप में विकसित किया जा रहा है। शहरों में आयामों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को पूर्ण रुपेण सफल बनाया जायेगा। जिसके लिए व्यूह रचना तैयार हो गयी है। प्रभारी राम प्रकाश यादव ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा का परिवार, लाभार्थी सम्पर्क योजना, कमल ज्योति विकास अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी एक बार फिर कार्यकर्ताओं के कंधो पर है। इसमें जनता की सहभगिता कार्यकर्ता सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 8 से लेकर 10 फरवरी तक मण्डलों में सम्मेलनों का आयोजन होना है। जिससे आयामों के निर्धारित कार्यकमों की सफलता तय होगी। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि 30 जनवरी को अवध क्षेत्र का बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन लखनऊ में होगा। जिसमें बूथ अध्यक्षों व पदाधिकारियों को शामिल होना है। पांच फरवरी को तीन लोकसभा सेक्टर प्रमुख सेक्टर प्रभारियों का सम्मेलन बाराबंकी में होना है। सात फरवरी को युवा संसद लखनऊ में, 3 फरवरी को डा राममनोहर लोहिया सभागार अवध विश्वविद्यालय में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन का आयोजन होना है। लोकसभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव करीब आ रहा है। अब कार्यकर्ताओं को पुनः अपनी सक्रियता दिखानी है। नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों सफल बनाना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होगा। बैठक में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, प्रभारी शेष नारायन मिश्रा, राधेश्याम त्यागी, संजीव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्रा, शकुंतला त्रिपाठी, इं रणवीर सिंह, ब्रहमानंद शुक्ला, नागेन्द्र सिंह लल्लू, अशोक मिश्रा, राजेन्दर गुप्ता, अशोक वर्मा, परमानंद मिश्रा, तिलकराम मौर्या, विद्याकांत द्विवेदी, गोकरन द्विवेदी, अशोक कसौधन, विनोद गुप्ता, हरभजन गौड़, विनोद श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, बब्लू मिश्रा, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सिन्धी काउन्सिल ऑफ इण्डिया के प्रदेश महासचिव बने अमृत राजपाल

युवा संसद का हुआ आयोजन